बायोपिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का क्रेज बढ़ा, ऐसी 9 फिल्में हैं लाईन में

Go to the profile of  Raju Billore
Raju Billore
1 min read
बायोपिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का क्रेज बढ़ा, ऐसी 9 फिल्में हैं लाईन में

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक और सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाने की एक लहर चली हुई है। 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कॉम', 'दंगल', 'धोनी' जैसी फिल्मों की सफलता के बाद इसका ट्रेंड शुरू हो गया है। आज कल दर्शक इस तरह की फिल्मों को काफी पसंद कर रहे है। निर्देशक मिलन लूथरिया का कहना है कि "आज दर्शक फिल्मों में असल जिंदगी की झलक देखना चाहते हैं। अब हिंदी सिनेमा का पुराना दौर गुज़र चुका है। अब दर्शक फिल्मों से किसी तरह का जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं।"

बता दें कि मिलन लूथरिया ने 2011 में सिल्क स्मिता की जीवनी पर आधारित 'द डर्टी पिक्चर' नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयी विद्या बालन को काफी सराहना भी मिली। इतना ही नहीं इस फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते।

इस साल की बात करें तो करीब 10 बायोपिक फिल्म और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म रिलीज हो चुकी है। इनमें शामिल हैं- बाटला हाउस, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, ठाकरे, मणिकर्णिका, सुपर 30, पीएम नरेंद्र मोदी, केसरी, ताशकंद फाइल्स आदि। इस साल के अंत तक तीन और ऐसी ही फिल्में आने वाली हैं जिनमे प्रियंका चोपड़ा की 'स्काई इज पिंक', शूटर दादियों की जिंदगी पर बनी 'सांड की आंख', इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी इसके अलावा आशुतोष गवारिकर की फिल्म 'पानीपत' जिसमें अर्जुन कपूर नजर आएंगे शामिल है।

फिल्मों के कारोबार से संबंधित जानकारी रखने वाले अमोद मेहरा का कहना है कि अभी तक जितनी भी बायोपिक फिल्में बन रही हैं उनमें से अधिकांश खेल से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा, "भाग मिल्खा भाग या मैरी कॉम के बाद लगा था कि बायोपिक फिल्मों का दौर आएगा पर हाल फिलहाल में बायोपिक फ्लॉप भी हुई हैं जैसे हॉकी प्लेयर संदीप सिंह पर बनी फिल्म सूरमा और अज़हर। इनसे बायोपिक्स के ट्रेंड में कमी आई है।" अमोद मेहरा का यह भी कहना है कि कई फिल्मों की घोषणा हुई है परन्तु अभी तक उन पर काम शुरू नहीं हुआ है। जैसे कि सायना नेहवाल बन रही फिल्म जिसमे पहले श्रद्धा कपूर लीड रोल में थीं, और अब परिणीति चोपड़ा हैं।