'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर आया, अक्षय कुमार ने बताया नुकसान होने पर भी लड्डू खा सकते हैं

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर आया, अक्षय कुमार ने बताया नुकसान होने पर भी लड्डू खा सकते हैं

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म “मिशन मंगल” 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। फैंस इस फ़िल्म का इंतज़ार इसके पहले ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही कर रहे है। फिल्म मेकर ने आज इसका दूसरा ऑफिशल ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। यह ट्रेलर पहले वाले ट्रेलर से बिलकुल अलग है। आइये देखते है अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हरि और नित्या मेनन स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' का एक और नया ट्रेलर।

फिल्म का दूसरा ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है। अक्षय कुमार ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है की -”Fall down 7 times, get up eight! Here’s a story of never giving up! “

दूसरे ट्रेलर में दिखाया गया है की किस तरह एक सपने को देखने से लेकर उसके पूरा करने में कितनी मुश्किलों का समना करना पड़ता है। ट्रेलर में अक्षय के अलावा फिल्म के दूसरे एक्टर्स की कहानी को भी बयान की गई है। ट्रेलर में अक्षय कुमार की हलकी फुलकी कॉमेडी भी दिखाई गई है।

ग़ौरतलब है की Mission Mangal की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान (ISRO) के वैज्ञानिकों के द्वारा भारत के पहले मार्स ऑर्बिटरी मिशन (मंगलयान) के सफल परीक्षण के पीछे की कहानी को सामने लाती है। फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाया है। जो इसे पूरे मिशन के हेड बने है। इसके अलावा विद्या बालन ने तारा शिंदे का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है की किस तरह राकेश अपनी टीम के साथ रिस्क लेकर मिशन को पूरा करते है।