अभिनेता कुशल पंजाबी के असमय निधन की खबर का जैसे ही मीडिया में आई हर कोई शॉक्ड रह गया। इस आत्महत्या ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। कुशल के साथ काम कर चुके कलाकार और दोस्त भी इस धटना से सदमे में हैं। कुशल के दोस्त और टीवी के मशहूर अभिनेता रोहित रॉय को भी इससे गहरा सदमा लगा है। रोहित ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना पर बेहद भावुक कर देने वाला संदेश पोस्ट किया है।

दूर दर्शन के स्वाभिमान सीरियल से प्रसिद्ध हुए रोहित रॉय ने अपने संदेश वाले पोस्ट में लिखा कि ''किसने सोचा होगा कि उस ब्राइट मुस्कुराहट के पीछे एक परेशान दिमाग था। जब तुम्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त हम तुम्हारे साथ नहीं थे। उसके लिए सॉरी कुशल। रेस्ट इन पीस माई ब्रदर। मैं अभी भी सदमे में हूँ। मैं उस दर्द को नहीं समझ सकता जो तुमने फील किया और जिसकी वजह से तुमने ये किया। #kushalpunjabi

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित ने मेंटल हेल्थ के बारे में भी लिखा। रोहित ने लिखा कि ''मानसिक बीमारी को लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, छिपाना नहीं चाहिए। अपने करीबी लोगों से इस बारे में बात करें। मुझे विश्वास है कि इससे मदद मिलेगी। भले ही आपको लगता है कि कोई व्यक्ति बिजी है, फिर भी पहुंचें, वो समय देगा। मानवता अभी तक नहीं मरी है।"

View this post on Instagram

Who would have thought that behind that bright, happy smile lay a troubled mind.. I am so so sorry We couldn’t be there when u probably needed us all the most.. Rest in peace my brother.. like most, I’m still in shock.. can’t begin to fathom the pain you must have been in to chose such a painful end for yourself 😢.. #kushalpunjabi 🙏 PS: mental illness is nothing to be embarrassed about.. Don’t hide.. Reach out to your loved ones or anyone actually .. n believe me it will help.. even if you think someone is busy, reach out .. they will make time .. humanity isn’t dead just yet ..

A post shared by Rohit Bose Roy (@rohitroy500) on

ग़ौरतलब है की अभिनेता कुशल पंजाबी ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर गुरुवार को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गुरूवार रात उनके घर पर उनका शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने घर की तलाशी ली जहाँ उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है।