राजपूत रानी पद्मावती के बाद अब कश्मीर की अंतिम हिन्दू रानी “कोटा रानी” पर बनेगी फिल्म

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
राजपूत रानी पद्मावती के बाद अब कश्मीर की अंतिम हिन्दू रानी “कोटा रानी” पर बनेगी फिल्म

बॉलीवुड में रानी लक्ष्मीबाई और रानी पद्मावती के जीवन पर तो फिल्म बन चुकी है लेकिन अब खबर आ रही है जल्द कोटा रानी की जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। क्या आप जानते है कोटा रानी कौन थी ? 14 वीं शताब्दी में कश्मीर की कोटा रानी को एक असाधारण सुंदर महिला कहा जाता था, जो एक महान प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार भी थीं।जल्द ही उनकी कहानी बड़े पर्दे पर आने वाली है।

बता दें की इस्लामिक शासन से पहले कश्मीर पर राज करने वाली आखिरी हिंदू रानी 'कोटा रानी’ थी। फिल्म प्रड्यूसर मधु मंटेना और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर कोटा रानी पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे है। इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर दी है।

फिल्म प्रड्यूसर मधु मंटेना ने बताया की- “कोटा रानी एक बेहद खूबसूरत महिला थीं जो एक महान प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार भी थीं। यह बहुत हैरानी की बात है कि भारतीय होकर भी हम कोटा रानी जैसी शख्सियत के बारे में पर्याप्त रूप से नहीं जानते या बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। क्लियोपेट्रा से उनकी तुलना करना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और आज हम जो कुछ देख रहे हैं वे बहुत कुछ सीधे तौर पर कोटा रानी की कहानी से संबंधित है।”

मधु ने आगे बताया की कोटा रानी की जीवन बेहद नाटकीय रोमांच से भरपूर था। उनके जीवन में बहुत संघर्ष था उन्होंने मध्य एशियाई आक्रमणकारियों के खिलाफ कश्मीर के लिए लड़ाई लड़ी थी। कोटा रानी पर फिल्म बनाने का हमारा मुख्य मकसद उनकी शौर्य गाथा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।