पहले जितना फिल्मों का क्रेज हुआ करता था उतना ही अब वेब सीरीज का हो गया है। आजकल जितना लोग फिल्मों को पसंद करते है उतना ही वेब सीरीज को पसंद करते है। मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज ने तो धूम मचा दी थी। लोग वेब सीरीज के इतने दीवाने है कि वे घर, बाहर, बस और मेट्रो में इयरफ़ोन लगा कर इन वेब सीरीज़ को देखते है। अब इस साल के अंत तक कुछ और बड़ी वेब सीरीज़ के आने की सम्भावना है।
मिर्जापुर 2: Mirzapur 2

मिर्जापुर के मुन्ना और गुड्डू भैया ने अपनी इस पिछली वेब सीरीज से धूम मचा दी थी। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इस साल के अंत तक इसका दूसरा पार्ट आ सकता है। इसके पहले पार्ट में पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी ने मुख्य किरदार निभाया था।
इनसाइड ऐज 2: Inside Edge 2
Inside Edge Season 2 - 2019Who the $&*@ is Bhaisaab? #InsideEdge - Season 2. Coming 2019 on Amazon Prime Video India
Inside Edge ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಮಂಗಳವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 3, 2018
जिन लोगों को पहले सीजन के सवालों का इंतजार था अब वो इंतजार खत्म होने वाला है जल्द ही इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट भी आने वाला है। कुछ दिनों पहले इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज़ हुआ है।
बोर्ड ऑफ़ ब्लड: Board of Blood
I spy with my little eye a first look at @emraanhashmi in #BardOfBlood. Coming soon. pic.twitter.com/ifKFaj1iFe
— Netflix India (@NetflixIndia) July 6, 2019
बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित यह वेब सीरीज Netflix पर आने वाली है। इस वेब सीरीज में भारतीय इंटेलिजेंस विंग से संबंधित चार भारतीय ख़ुफ़िया अधिकारियों से जुड़ी कहानी है। इस वेब सीरिज़ में इमरान हाशमी, अमायरा दस्तूर, शशांक अरोड़ा, कीर्ति कुल्हाड़ी, शोभिता धुलिपाला, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत, सुहैल नैय्यर, दानिश हुसैन, अमित बिमरोट, अक्षरा आर. चोपड़ा और अजय महेंद्रू दिखाई देंगे।
द फैमली मैन: The Family Man
. @PrimeVideoIN releases first look of, #TheFamilyMan starring @BajpayeeManoj pic.twitter.com/mjUDwV9eEP
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 3, 2019
Amazon Prime पर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा लिखी और निर्देशित की गई ये वेब सीरीज भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के एक एजेंट के जीवन के बारे में बनाई गई है। इसमें मनोज वाजपेयी के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी ।
Baahubali: Before the Beginning

फिल्म बाहुबली में आपने महिष्मति साम्राज्य के बारे में देखा था। इस वेब सीरीज में आपको महिष्मति और वहां की महारानी शिवगामी के जीवन के बारे में रोचक तथ्यों को देखने को मिलेगा। Netflix पर आने वाली इस वेब सीरीज में मृणाल ठाकुर शिवगामी की भूमिका में नजर आएगी।