The Tashkent Files की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री बनाएंगे कश्मीरी पंडितों पर फिल्म

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
The Tashkent Files की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री बनाएंगे कश्मीरी पंडितों पर फिल्म

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी पिछली फिल्म द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files) की सफलता के बाद अब एक और अच्छे सब्जेक्ट के ऊपर फिल्म लेकर आ रहे है। विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)’ लेकर आ रहे हैं। खबर है की यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित होगी।

इस बात की जानकारी विवेक ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए दी है। विवेक ने लिखा है की - ‘अगले साल इसी वक्त जब देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तब मैं आप लोगों के लिए कश्मीरी पंडितों की कहानी लेकर आउंगा। प्लीज हमारी टीम के लिए दुआ करें क्योंकि ये एक आसान कहानी नहीं है।’

विवेक ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था की “मैं काफी समय से कश्मीर के ऊपर एक फिल्म बनाना चाहता था। पिछली फिल्म The Tashkent Files की सफलता के बाद ही मुझे दूसरी फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। यह एक सेंसिटिव सब्जेक्ट है जिस पर खूब रिसर्च करनी पड़ेगी। विवेक ने फिल्म की कहानी बताते हुए कहा की यह फिल्म 1991 में हुई ट्रैजेडी पर बेस्ड है।

1991 में कई कश्मीरी पंड़ितों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा था। इस दौरान काफी हिंसा हुई थी और कई बार दंगे भी हुए थे। हम फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द की कहानी को बयां करेंगे और उनकी सच्चाई से लोगों को अवगत कराएंगे। बता दें की अभी यह खुलासा नहीं हुआ है की फिल्म की कास्ट क्या होगी लेकिन यह फिल्म अगले साल यानी अगस्त 2020 में रिलीज़ होगी।