अक्षय कुमार जल्द तोड़ देंगे राजेश खन्ना के 15 लगातार हिट फिल्मों का रिकॉर्ड

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
अक्षय कुमार जल्द तोड़ देंगे राजेश खन्ना के 15 लगातार हिट फिल्मों का रिकॉर्ड

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए साल 2019 बेहतरीन गुजरा है। इस साल अब तक उनकी तीन फ़िल्में रिलीज हुई हैं और तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। इस साल के आखिर में 27 दिसम्बर को उनकी इस साल की चौथी फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भी अपना बज्ज बना चुकी है और इसके भी सफल फिल्मों में शामिल होने के चांसेस बन गए हैं।

बता दें कि इस साल अक्षय की जो तीनों फ़िल्में आयी हैं वो हैं केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 जो बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही हैं। इन तीन फिल्मों के बाद अगर अक्षय की इस साल की चौथी फिल्म गुड न्यूज़ भी हिट हो जाती है तो वे एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। यह रिकॉर्ड सालों पहले अक्षय कुमार के ससुर राजेश खन्ना ने बनाया था जो अब तक अनब्रेकेबल था।

राजेश खन्ना जिन्हें हिंदी फिल्मों का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है के नाम लगातार 15 हिट फ़िल्में देने का अनोखा रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं तोड़ पाए थे। पर अब ऐसा लग रहा है की अक्षय कुमार जो की राजेश खन्ना के दामाद भी हैं इस रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ देंगे।

अक्षय अभी सिर्फ चार फिल्म दूर हैं इस रिकॉर्ड को तोड़ने से। अक्षय की पिछली 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर हिट का दर्जा हासिल किया है। अगर गुड न्यूज़ हिट होती है तो यह आंकड़ा 12 पर पहुँच जाएगा और फिर महज 3 और हिट फिल्मे कर के अक्षय अपने ससुर राजेश खन्ना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

साल 2020 में अक्षय की चार फ़िल्में रिलीज हो सकती हैं। इनमे सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज और बच्चन पांडेय शामिल हैं। ये चारो फिल्मे अलग अलग कहानियों पर आधारित है इसीलिए इसके भी बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के चांस बहुत हैं।  ऐसे में अक्षय इस रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।

अक्षय की पिछली लगातार हिट फिल्मों की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2016 की फ़िल्म 'एयरलिफ़्ट' से हुई थी जिसका बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 129 करोड़ रहा था। इसके बाद आई रुस्तम ने 127.49 करोड़ रुपये कमाए और फिर 'हाउसफुल 3' ने 108 करोड़ का कलेक्शन किया।

इसके बाद साल 2017 में अक्षय की 'जॉली एलएलबी 2' ने 117 करोड़ और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने 133.60 करोड़ रूपये कमाए साथ ही हिट रहीं। फिर आया साल 2018

जिसमें 'पैडमैन' ने 79 करोड़, गोल्ड 108 करोड़ और '2.0' 188 करोड़ की कमाई कर हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही। वहीं साल 2019 में अक्षय की 'केसरी' ने 153 करोड़, 'मिशन मंगल' ने 200.16 करोड़ और 'हाउसफुल 4' ने 206 करोड़ कमाए और हिट रहीं।

इस तरह अक्षय कुमार की पिछली 11 फिल्मों ने पिछले 3 सालों में लगभग 1550 करोड़ रुपये की कमाई की है। आने वाली फिल्म गुड न्यूज़ से भी ट्रेड पंडित काफ़ी उम्मीद लगा रहे हैं और माना जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर भी यह सफलता के झंडे लहराएगी।