Akshay Kumar की फिल्म Mission Mangal 15 अगस्त को रिलीज़ वाली है। रिलीज़ के पहले ही akshay kumar ने अपने fans को सरप्राइज दे दिया है। अक्षय ने अपनी एक और नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म का नाम है (Bachchan Pandey) इसमें अक्षय एक अलग ही लुक में नज़र आ रहे है। यह फिल्म अगले साल यानी क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी ।
अक्षय कुमार ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए इस फिल्म से अपना लुक आउट किया है।फिल्म में अक्षय का लुक कमाल है।अक्षय ने गले बहुत सारी सोने की चैन पहनी है।माथे पर तिलक लगा रखा है। साथ ही कमाल अंदाज में उन्होंने लुंगी भी पहनी हुई है। पोस्टर भी उनकी बॉडी भी जबरदस्त दिख रही है। अक्षय के हाथ में नान चाकू भी है।
Coming on Christmas 2020!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2019
In & As #BachchanPandey 😎
In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhad_samji @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ayMkzwPEsJ
लगता है फ़िल्म टाइटल अक्षय कुमार की पुरानी फिल्म Tashan के करैक्टर Bachchan Pandey से लिया गया है। फर्स्ट लुक देखकर लग रहा है अक्षय एक बार फिर जबरदस्त Action करते नज़र आने वाले है। Fans उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे है। बात दे ये फिल्म फिल्म के डायरेक्टर फरहद समजी हैं जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे।
आपको बता दे यह फिल्म Christmas 2020 पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म की टक्क्र aamir khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal singh chaddha) से होगी।
The clash is CONFIRMED... Aamir [#LaalSinghChaddha] vs Akshay [#BachchanPandey]... #Christmas 2020.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2019