अक्षय कुमार की फिल्म पहली बार 200 करोड़ क्लब में शामिल, मिशन मंगल ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
अक्षय कुमार की फिल्म पहली बार 200 करोड़ क्लब में शामिल, मिशन मंगल ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड

15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल अब भी अच्छी कमाई कर रही है। भारत में फिल्म ने 200.16 करोड़ कमा लिए हैं। जिससे यह 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है और ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अक्षय की पहली फिल्म बन गई है।

इस फिल्म के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- ''मिशन मंगल ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये अक्षय कुमार की पहली डबल सेंचुरी है। मिशन मंगल ने चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 73 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़, रविवार को 2.10 करोड़, सोमवार 61 लाख, मंगलवार 1.01 करोड़, बुधवार 54 लाख, गुरुवार को 63 लाख कमाए। मिशन मंगल ने 3 दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 100 करोड़, 11 दिन में 150 करोड़ और 29 दिन में 200 करोड़ कमा कर अक्षय कुमार को उनकी सबसे बड़ी हिट दी है।''

मिशन मंगल ने ज्यादा कमाई कर सलमान खान की मूवी ''एक था टाइगर'' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान-कटरीना की फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 198.78 करोड था। मिशन मंगल ने 200 करोड़ कमाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ''एक था टाइगर'' और मिशन मंगल दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को रिलीज हुई थीं। 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में अब सबसे सफल फिल्म का तमगा मिशन मंगल के पास चला गया है जो पहले सलमान की ''एक था टाइगर'' के पास था।  

बता दें कि मिशन मंगल इसरो के मंगल अभियान की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और शरमन जोशी भी मुख्य किरदार में हैं। मिशन मंगल फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। मिशन मंगल के बाद अब अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।