इस साल दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी मूवीज की टक्क्र होने वाली है। पहली है राजकुमार राव और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' और दूसरी है अक्षय कुमार- रितेश देशमुख की मल्टीस्टार फिल्म हाउसफुल 4, आज इन दोनों ही फिल्म के नए गाने रिलीज़ हुए है।
मेड इन चाइना फिल्म का दूसरा गाना 'सनेड़ो' (Sanedo) आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में राजकुमार राव और मौनी रॉय की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में मौनी रेड साड़ी ने बेहद हॉट लग रही है। वही राजकुमार फन्नी वे में डांस कर रहे है।
ये भी पढ़े : इंडियन जुगाड़ से राजकुमार राव करेंगे चाइना में धमाका, रिलीज़ हुआ मेड इन चाइना ट्रेलर
यह गाना चर्चित गुजराती गरबा सॉन्ग का रीमेक है। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स निरेन भट्ट और जिगर सरैया ने लिखे हैं। इस गाने को मीका सिंह, निकिता गांधी और बेनी दयाल ने अपनी आवाज दी है।
This Navratri, it’s time to go saari raat #Sanedo! 💃❤🕺https://t.co/Ou0F1JSmLm#DineshVijan @MusaleMikhil @Roymouni @bomanirani @amyradastur93 @MaddockFilms @jiostudios @JioCinema @sonymusicindia @SachinJigarLive @MikaSingh @NikhitaGandhi @Benny_Dayal
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 30, 2019
वही दूसरी तरफ हाउसफुल 4 का पहला गाना भी रिलीज़ हो चुका है। जिसका नाम है 'एक चुम्मा' (Ek Chumma) ।इस गाने में फिल्म की पूरी कास्ट डांस करती नज़र आ रही है। फिल्म का पहला गाना काफी मजेदार है। गाने में अक्षय, रितेश और बॉबी चुम्मा मांगते नज़र आ रहे है। गाने में वे तीनों अपनी रूठी गर्लफ्रेंड्स को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : हँसाने के लिए अक्षय-रितेश-बॉबी ने लिए पुनर्जन्म, रिलीज़ हुआ हाउसफुल 4 ट्रेलर
बता दें की इस गाने की शूटिंग लंदन में हुई है। इस गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने दिए हैं।वही इस गाने को सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका टांगड़ी ने गाया है। गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गाने का म्यूजिक अरबिक गानो की तरह दिया गया है।
Get ready to move to your new fav. song!Groove to the amazing beats of #EkChumma from #Housefull4 NOW! https://t.co/Mb6qgBJ6YN#SajidNadiadwala @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @TSeries @sohail_sen
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 30, 2019