हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में भारतीय दंड संहिता की धारा 375 को लेकर कोर्ट ड्रामा दिखाया गया है। जानकारी दे दें कि भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में रेप से संबंधित नियम-कानूनों का जिक्र किया गया है।
ट्रेलर रिलीज से पहले ही ऋचा चड्ढा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- “अंजलि ढूंढ रही है एक इंसाफ की उम्मीद। क्या हिरल गांधी बनेगी उसका सहारा?”
Anjali dhund rahi hai ek insaaf ki umeed. Kya Hiral Gandhi banegi uska sahara?#Section375 trailer out tomorrow. #AkshayeKhanna @RichaChadha and @RahulBhatActor #AjayBahl @KumarMangat @AbhishekPathakk @PanoramaMovies #SCIPL@AChowksey @anandpandit63 @apmpictures pic.twitter.com/4lPYBzRux8
— meera chopra (@MeerraChopra) August 12, 2019
ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। इस ट्रेलर की शुरुआत ऋचा और अक्षय खन्ना से होती है, दोनों अपने अपने क्लाइंट के साथ कोर्ट में उपस्थित होते है। अक्षय खन्ना इस फिल्म में मशहूर क्रिमिनल लॉयर तरुण सलुजा की भूमिका अदा कर रहे है उनके सामने हैं पब्लिक प्रोसेक्यूटर हिरल। दोनों की भूमिका ज़बरदस्त दिखाई गयी है।
Proudly presenting the trailer of our next, #Section375 ! https://t.co/M9VwXmp3Di @KumarMangat @AbhishekPathakk @TSeries #AkshayeKhanna @MeerraChopra @RahulBhatActor !!! What do you think ? 😀💖👩💼
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 13, 2019
इस दौरान क्रिमिनल लॉयर तरुण सलुजा कहते हैं कि अच्छा लीगल डिफेंस मिले इसका संवैधानिक अधिकार रेप के आरोपी को भी है। फिर ये केस रेप से मुड़कर महिलाओं द्वारा उसके गलत इस्तेमाल तक पहुँचता है। कोर्ट तमाम गवाहों, सबूतों और दलीलों को मद्देनज़र रखते हुए क्या फैसला सुनाती है? यही फिल्म की कहानी है।
बता दें कि 13 सितंबर को यह फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म अजय बहल द्वारा निर्देशित की गयी है। इस फिल्म में राहुल भट और मीरा चोपड़ा भी हैं। साथ ही किशन कुमार, भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने इसे प्रोड्यूस किया है।