बॉलीवुड के सितारे इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम बढ़ाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फिल्मों के साथ साथ वो वेबसेरीज़ के जरिये भी लोगो का दिल जितने में लगे है। आज Netflix और Amazon Prime Video ने धूम मचा रखी है। हाल ही जहाँ Netflix अपनी मशहूर सीरीज sacred games 2 लाने वाला है। वही Amazon Prime Video ने अपने सबसे मचअवेटेड पांच इंडियन वेब सीरीज के Teaser लोगों के बीच शेयर कर दिए हैं।

Breathe Season 2:

यह Breathe का दूसरा सीजन है। अभिषेक बच्चन 'Breathe 2' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें साधारण लोगों की जिंदगी में आने वाली असाधारण मुसीबतों और उनकी परिस्थियों को दिखाया जाएगा।

Inside Edge 2:

'इनसाइड एज' वेब सीरीज भी नए सीजन के साथ वापसी कर रही है। बता दें की इसका पहला सीजन जुलाई 2017 में आया था। इसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्डा, सिद्धान्त चतुर्वेदी नज़र आये थे।

The Forgotten Army:

‘The Forgotten Army’ एक नई वेब सीरीज है जो, बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान की डिजिटल शुरुआत है। यह पूर्व-स्वतंत्रता युग की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

Bandish Bandits:

Bandish Bandits एक नई सीरीज है जोकि एक रोमांटिक म्यूजिकल सीरीज़ है। यह राधे और तमन्ना की कहानी है, जो बहुत ही अलग दुनिया से आने के बावजूद, स्वयं की खोज की यात्रा पर एक साथ बाहर निकलते है।

The Family Man:

‘The Family Man’ एक भारतीय जासूस की कहानी है इसमें मनोज बाजपेयी नज़र आएंगे। जो अपने देश को आतंकवादियों से बचाने के लिए एक मिशन पर है, और अपने परिवार को अपनी नौकरी और आतंकवाद से बचाता है।