जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने जा रही तानाजी द अनसंग वॉरियर ने एक और माइलस्टोन पा लिया है जी इससे पहले शायद किसी फिल्म ने नहीं पाया होगा। दरअसल तानाजी फिल्म को भारत के तीनों सेना प्रमुखों ने एक साथ बैठकर देखा है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने के बाद यह एक नया माइलस्टोन प्राप्त कर के इतिहास बना दिया है।
सेवानिवृत नौसेना अधिकारी हरिंदर सिक्का ने इस बाबत एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा की "तानाजी ने इतिहास बना दिया है। तीनों सेनाओं के प्रमुख, नेवी चीफ, आर्मी चीफ और एयर चीफ ने साथ मिलकर अजय देवगन और काजोल की देश के हीरो पर बनी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर देखी। उन्होंने ये फिल्म दिल्ली में देखी, फ्रेंड्स इस फिल्म को जरूर देखिए, ये इस दुनिया से अलग है।" इस ट्वीट में पूर्व नौसेना अधिकारी सिक्का ने तीनों प्रमुख संग अजय देवगन की फोटो भी शेयर की।
#TANAHJI CREATES HISTORY
— Harinder S Sikka (@sikka_harinder) January 19, 2020
The Three Chief of Military, The Navy Chief, The Army Chief, The Air Chief together watch @ajaydevgn @itsKajolD spectacular, spell binding film on India’s National Hero in Delhi.
Don’t miss it friends. It’s out of this world. pic.twitter.com/1wMb7q9yoM
हरिंदर सिक्का के इस ट्वीट को लोगों ने खूब पसंद किया साथ ही साथ इस ट्वीट को अजय देवगन ने भी शेयर किया। इस ट्वीट को शेयर करते हुए अजय ने लिखा की "तीनों प्रमुख संग शाम बिता कर सम्मान प्राप्त किया, तानाजी को प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।"
Honoured to spend an evening with the three Chiefs. Thank you all for the love given to Tanhaji.@sikka_harinder https://t.co/kHDCUr4uIM
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 20, 2020
बता दें की फिल्म ने पहले हफ्ते में 118.91 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में जिस प्रकार से यह प्रदर्शन कर रही है यह जल्द ही 200 करोड़ आंकड़े को भी आसानी से पार करती नजर आ रही है। यह फिल्म अजय देवगन करियर की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल के लाइफटाइम कलेक्शन (155-67 करोड़) को पछाड़ दिया है और अजय देवगन के करियर की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गौरतलब है की अजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है गोलमाल अगेन जिसने 205.69 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। हालाँकि जिस रफ़्तार से तानाजी आगे बढ़ रही है यह गोलमाल अगेन को भी आसानी से पार करती हुई नजर आ रही है।