कलर्स के लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लेने वाले लोगों की बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद प्रसिद्धी बढ़ जाती है। कोई फिल्म में नज़र आता है तो कोई टीवी सीरियल में। ठीक ऐसे ही बिग बॉस 12 की सबसे हॉट एंड सेक्सी कंटेस्टेंट जसलीन मथारू से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जसलीन मथारू जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है।
इस बात की पुष्टि खुद जसलीन ने की है। जानकारी के मुताबिक, जसलीन मथारू जल्द ही कलर्स के सुपरनेचुरल शो विश (Vish) से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें की विश सीरियल में देबिना बोनर्जी, विशाल वशिष्ठ और सना मकबुल मुख्य भूमिकाओं में हैं।यह शो मानव और सांप, विशाली और विशाल की एक विशेष क्रॉस ब्रीड की कहानी के आसपास घूमता है। जसलीन मथारू ने बताया की विश सीरियल में एक जलपरी का रोल निभाने जा रही है।
Indiaforum न्यूज़ को जसलीन ने बताया की "हां मैं ये शो कर रही हूँ और जल्द ही शो के लिए शूटिंग शुरू करूंगी। हालांकि मैं फिलहाल अपने कैरेक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती हूँ। मैं बस यही कहूंगी कि ये बहुत ही स्पेशल और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर होगा।"
#BB12 Contestant #JasleenMatharu has bagged a role in Colors show VISH
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) August 23, 2019
Will be playing a Mermaid in the show
She will make her fiction Debut with this
Best Wishes to Jasleen for her Debut show#BiggBoss_Tak #VISH
जसलीन की टीवी एक्टिंग में डेब्यू करने की खबर आने के बाद से उनके फैंस बहुत खुश है। बता दें की बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू को एक अलग पहचान मिली है। अनुप जलोटा की गर्लफ्रेंड बनने के बाद से ही वह लाइमलाइट में आ गई थी।