आजकल बॉलीवुड में रीमेक और सीक्वल मूवीज बनाने का ट्रेंड चल रहा है। हाल ही कई मूवीज के सीक्वल रिलीज़ हुए।खबर है की साल 2007 में आई अक्षय कुमार -विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का भी दूसरा पार्ट जल्द रिलीज़ होने वाला है।'भुल भुलैया 2' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले है।
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर भुल भुलैया 2' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर लिखा है- “घोस्टबस्टर में प्रवेश करने के लिए बिल्कुल तैयार है। “हरे राम हरे राम हरे कृष्ण हरे राम”
Ghostbuster is all set to enter 🚪
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 19, 2019
Hare Ram Hare Ram 🎶
Hare Krishna Hare Ram 🎶 🤫 💀❤#Bhoolbhulaiyaa2 ✌🏻 pic.twitter.com/KjhSRuBfr2
फिल्म मेकर ने फिल्म में कई सारे पोस्टर रिलीज़ किये है। इसमें कार्तिक का लुक हूबहू अक्षय कुमार की तरह लग रहा है। कार्तिक येलो धोती और कुर्ता में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने रुद्राक्ष की माला और ब्रेसलेट्स पहन रखे हैं। साथ ही सिर पर भी येलो कपड़ा बांधा हुआ है।
Hassoge aur darroge, phir se, kyunki wapas aa rahe hai hum #BhoolBhulaiyaa2 lekar!@TheAaryanKartik @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @Cine1Studios @BazmeeAnees @farhad_samji #AakashKaushik @BhoolBhulaiyaa2 pic.twitter.com/XBP3eLPIrg
— TSeries (@TSeries) August 19, 2019
बता दें की इस फिल्म को डायरेक्टर अनीज़ बाज़मी डायरेक्ट कर रहे है और फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार है। हालाँकि अभी यह तय नहीं हुआ है की इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी और फिल्म के बाकी कलाकार की जगह कौन होगा अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है । यह फिल्म अगले साल 31 July 2020 पर रिलीज़ होने वाली है।