पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ बिग बॉस और मोटू पतलू, सारा अली खान भी ढूंढी गईं

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ बिग बॉस और मोटू पतलू, सारा अली खान भी ढूंढी गईं

पाकिस्तान के गूगल पर 2019 के टॉप 10 ट्रेंडिंग सर्चेज टॉपिक्स कि लिस्ट बनाई गई है जिसमे भारत के लोग और टीवी शोज़ ज्यादा सर्च हुए है। इस लिस्ट में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस- सीजन 13 दूसरे स्थान पर रहा तो वही मोटू पतलू टीवी शो आठवे स्थान पर रहा। यह लिस्ट कीवर्ड्स के आधार पर तैयार की गई है।

इस पूरी सूची में फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान छठे स्थान पर है। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को अपनी फिल्मों एवं फैशन सेंस के कारण जाना जाता है। केदारनाथ, सिम्ब्बा के बाद सारा अली खान कि आने वाली है कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से आये पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराने के बाद भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे और वहां उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्हें पाकिस्तान की सेना ने हिरासत में ले लिया था। दो दिनों तक कैद में रहने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वाघा-अटारी सीमा द्वारा भारत भेज दिया था। ये विंग कमांडर अभिनंदन इस सूची में 9 वें नंबर पर है।

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को कुछ दिन पहले भारत की नागरिकता मिली है। वे भी इस सूची में शामिल है उन्हें भी इंटरनेट पर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा खोजा गया है। हिंदी सिनेमा की फिल्म कबीर सिंह और गली बॉय भी इस साल पाकिस्तान में ज्यादा सर्च किया गया है। यह फिल्म क्रमशः पांचवें और दसवें स्थान पर रहीं।

इस सूची में पाकिस्तानी अभिनेत्री नैमल खावर खान, वहीद मुराद, क्रिकेटर बाबर आजम, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर, न्यूज़ एंकर मदीहा नकवी भी शामिल है।