दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं। यहां प्रदूषण का स्तर गंभीर रूप से खतरनाक स्तर को पार करते हुए 3 गुना आगे बढ़ गया है। प्रदूषण से हालात इतने खराब हो गए हैं कि दिल्ली-NCR की स्कूलों को मंगलवार तक बंद कर दिया गया है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो रही है। सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कई नुस्खे आजमा चुकी है।
सोशल मीडिया पर हर कोई इसकी चिंता जता रहा है। वही अब बॉलीवुड हस्तियों ने भी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बॉलीवुड हस्तियों जैसे प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर, स्वरा भास्कर, शेखर कपूर, हर्षवर्धन कपूर, दिया मिर्जा और अर्जुन रामपाल आदि ने दुःख व्यक्त किया है।
अर्जुन रामपाल ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने दिल्ली में उतरते ही ये महसूस किया कि यहां की हवा असहनीय है, सांस नहीं ली जा रही थी।
Just landed in Delhi,the air here is just unbreathable.Absolutely disgusting what has become of this city.The pollution is visible, dense smog. People arein masks. How much more disaster does one need to wake up and do the right thing? Tell ourselves we are wrong. #DelhiBachao
— arjun rampal (@rampalarjun) November 2, 2019
प्रियंका चोपड़ा अभी दिल्ली में हैं और उन्होंने मास्क पहने हुए एक फोटो शेयर करते हुए शहर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
दिया मिर्जा ने भी दिल्ली प्रदूषण के लिए चिंता जताई है।
I sense a growing despondency. It is not a bad thing. Let’s convert this anxiety into action! The time to act on #AirPollution is NOW.
— Dia Mirza (@deespeak) November 3, 2019
Implement construction and industrial green measures
Implement crop stubble management systems.
Insist on policy. Support it. #SDGs pic.twitter.com/6xzZjqRo0c
इसके अलावा ऋषि कपूर ने भी एक कोट शेयर करते हुए चिंता जताई है।
True that! pic.twitter.com/IjflixScMh
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 3, 2019
स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- 'रात के ढाई बजे... सुनसान सड़क.. स्मॉग और प्रदूषण से फेफड़े जम गए हैं.. सांस नहीं ली जा रही.. मगर.. इंस्टाग्राम अपलोड चालू है!