बॉलीवुड के क्लासिक डायरेक्टर ऋषिकेष मुखर्जी, जिनकी हर फिल्म देती थी दर्शकों को सीख

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
बॉलीवुड के क्लासिक डायरेक्टर ऋषिकेष मुखर्जी, जिनकी हर फिल्म देती थी दर्शकों को सीख

भारतीय सिनेमा जगत में कई बड़े फ़िल्मकारों ने एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं। परन्तु ऋषिकेष मुखर्जी ऐसे फिल्म निर्देशकों में गिने जाएंगे जिनकी सारी फिल्में लोगों तक एक खास संदेश पहुँचाती हैं। उनकी प्रत्येक फिल्म में एक सीख होती है। फिर चाहें वो बावर्ची हो या गोलमाल जैसी कई बेहतरीन फिल्में । उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से आपको बताते है।

ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म 30 सितंबर 1922 को कोलकाता में 'बंगाली ब्राह्मण' परिवार में हुआ था। उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन किया और उन्होंने साइंस की पढ़ाई की।

पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि दा ने कुछ समय के लिए मैथ्स और साइंस के अध्यापक के रूप में काम किया। उन्होंने सिनेमा की शुरुआत कैमरा वर्क से की इसके बाद फिल्म एडिटिंग में अपना हाथ आजमाया। पहले ऋषिकेश के एडिटिंग गुरु सुबोध मित्तर थे जो कि फिल्मी गलियारों में कैंची दा के नाम से जाने जाते थे। उनका काम फिल्मों की एडिटिंग अर्थात कांट छांट करना था।

ऋषिकेश मुखर्जी 1951 में मुंबई आ गए। उन्होंने यहाँ पर बिमल रॉय को असिस्ट किया। ऋषिकेश कालजयी फिल्म दो बीघा जमीन और देवदास में बिमल दा के असिस्टेंट थे।  बतौर डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की पहली फिल्म रही मुसाफिर। यह फिल्म 1957 में आई लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही।

ऋषिकेश की दूसरी फिल्म अनाड़ी (1959) थी जिसे सफलता हासिल हुई। इस फिल्म ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते। लेकिन बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड ऋषि दा अपने गुरु बिमल रॉय के हाथों से हार गए थे।

ऋषिकेश मुखर्जी ने ही सत्यकाम के जरिए धर्मेंद्र को गुड्डी के जरिए जया भादुड़ी को और आनंद के जरिए अमिताभ बच्चन को एक बड़ा ब्रेक दिया।

ऋषि दा की फिल्म चुपके चुपके से धर्मेंद्र ने कॉमेडी में ज़बरदस्त एंट्री की थी। ऋषिकेश मुखर्जी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) और नेशनल फिल्म डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी रहे। उनकी आखिरी फिल्म थी झूठ बोले, कव्वा काटे। इस फिल्म में लीड रोल में थे अनिल कपूर और जूही चावला थे।  

1999 में ऋषि दा को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और 2001 में पद्म विभूषण सम्मान भी मिला। उन्हें कुल 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले।

ऋषिकेश मुखर्जी के पारिवारिक जीवन की बात करे तो  उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उनकी पत्नी का बहुत पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से वह बांद्रा के घर में अकेले ही जीवन जीने लगे।

आखिरी समय में ऋषि दा 'क्रोनिक रीनल फेलियर' से लड़ाई लड़ रहे थे जिसके कारण उन्हें 6 जून 2006 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था और ऋषि दा ने 27 अगस्त 2006 को दुनिया को अलविदा कह दिया।