कास्टिंग एजेंट कहते थे 'हमें तेरी जरूरत नहीं', नोरा फतेही ने स्ट्रगल के दिनों की आपबीती बताई

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
कास्टिंग एजेंट कहते थे 'हमें तेरी जरूरत नहीं', नोरा फतेही ने स्ट्रगल के दिनों की आपबीती बताई

हाल ही में गाना 'ओ साकी साकी' को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने ने नोरा फतेही है। बॉलीवुड में नोरा फतेही ने कई हिट आइटम सॉन्ग दिए है। बता दें कि फिल्म 'सत्यमेव जयते' में भी नोरा का गाना 'दिलबर-दिलबर' सुपरहिट था।

हाल ही में नोरा ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “मैं एक अपार्टमेंट आठ लड़कियों के साथ शेयर करती थी। मुझे वो अपार्टमेंट छोड़ना पड़ा। तब उन्होंने मेरा पासपोर्ट चुरा लिया था। इसके बाद मैं कुछ समय के लिए वापस कनाडा आ गई। मैं हिंदी बोलना सीख रही थी और जब ऑडिशन देने जाती थी तो सब मेरा मज़ाक उड़ाते थे। वो मेरे मुंह पर ही हंसते थे। घर जाते वक्त मैं पूरे रास्ते रोती थी।'

नोरा ने बताया कि 'एक कास्टिंग एजेंट ने मुझसे कहा, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। जाओ यहां से। मैं ये सब कभी भूल नहीं सकती।'

View this post on Instagram

🐬🐬

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

एक इंटरव्यू में नोरा ने कहा था, 'मैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूँ। मैं अपने कमरे में डांस करती थी और उसके वीडियो लोगों को दिखाती थी। लोग मेरे डांस को पसंद करते थे।'

बता दें कि नोरा की अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी'  है जिसमे वे अपने जलबे दिखाती नजर आएँगी। इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी आएंगे नजर। इस फिल्म के विषय में नोरा ने कहा, 'सेट पर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैंने डांस के अलग-अलग स्टाइल सीखे। मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।' ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।