कलाकार- सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पॉलिशेट्टी, ताहिर भसीन, प्रतीक बब्बर आदि।
निर्देशक- नितेश तिवारी
निर्माता- साजिद नाडियाडवाला
स्टार्स- 3.5
बॉलीवुड में बहुत सी मूवीज दोस्ती और कॉलेज लाइफ के ऊपर बन चुकी है जैसे- दिल चाहता है, रंग दे बसंती, 3 इडियट, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर आदि। इसी श्रेणी की एक और फिल्म आज रिलीज़ हो चुकी है जिसका नाम छिछोरे (Chhichhore). इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ और भी एक्टर्स नज़र आ रहे है। इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी जिन्होंने दंगल बनाई थी।
फिल्म में ट्रेलर को कुछ ख़ास रिव्यु नहीं मिला था लेकिन अब रिलीज़ के बाद इसकी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है। यह अन्नी, माया, सेक्सा, एसिड, बेवड़ा और मम्मी जैसे दोस्तों की कहानी है। जो एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं। इनके साथ कॉलेज लाइफ के समय और बाद में क्या होता है इसी पर बनी है।
फिल्म में दोस्ती, कॉलेज लाइफ, हॉस्टल लाइफ, छिछोरेपने, हंसी मजाक का भरपूर तड़का लगाया गया है। फिल्म में नितेश का डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने बखूबी कॉलेज लाइफ को बड़े पर्दे पर उतारा है। दंगल के बाद नितेश का यह बेहतरीन डायरेक्शन है। बात करें एक्टिंग की तो फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने कॉलेज स्टूडेंट का रोल बखूबी निभाया। वही वरुण शर्मा ने सेक्स कॉमेडी और छिछोरेपने का जिम्मा संभाला है।
इसके अलावा दूसरे कलाकार (ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला, रोहित चौहान, तुषार पांडे, प्रतीक बब्बर) ने अपना रोल अच्छा निभाया है। यदि आप अपनी कॉलेज लाइफ और हॉस्टल लाइफ को फिर से जीना चाहते है तो यह फिल्म ज़रूर देखें। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा रिव्यु आ रहा है।
#ChhichhoreMovieReview
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) September 4, 2019
Rating ⭐️⭐️⭐️⭐️
Story 4/5 , Script 4/5 , Direction 4/5 , Acting 4/5
Final Verdict - Chhichhore is well written and well made film ! Paisa Vasool !@niteshtiwari22 @itsSSR @varunsharma90@TahirRajBhasin
#OneWordReview...#Chhichhore: DELIGHTFUL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2019
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Dangal director Nitesh Tiwari is in top form yet again... Has several brilliant moments... Three aces: Emotions, humour, finale... Sushant, Shraddha, Varun excel... Could’ve done with shorter run time. #ChhichhoreReview pic.twitter.com/FbJ0HDoaHC
Contd... #Chichhore review : And about performance both leading stars @itsSSR and @ShraddhaKapoor shines in both versions of their younger and older phases but dominantly we enjoyed their younger version which is highly entertaining with lot of fun ..
— AlwaysBollywood (@AlwaysBollywood) September 6, 2019