कुछ महीने पहले ही दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की बात कही थी और इसी वजह से वे सुर्खियों में बनी हुई थीं। पर अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच जायरा वसीम की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो ट्रोलर्स के निशाने पर है।
In this family, crazy doesn’t skip a generation! We bring to you #TheSkyIsPink trailer tomorrow
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 9, 2019
at 10 AM!@FarOutAkhtar @ZairaWasimmm #RohitSaraf #ShonaliBose @RonnieScrewvala @RSVPMovies #SiddharthRoyKapur @roykapurfilms @PurplePebblePic #SKGlobal pic.twitter.com/WvKovTQ1ht
बता दें की प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म द स्काई इज पिंक जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी को लेकर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किये थे। इस तस्वीर में प्रियंका, जायरा, फरहान अख्तर और रोहित सरफ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में चारों लोग बीच पर नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
प्रियंका के साथ जायरा वसीम को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जायरा को ट्रोल कर रहे है। लोग कह रहे हैं की जायरा आप तो बॉलीवुड छोड़ने वाली थी ना अब क्या कर रही हो। एक यूजर ने लिखा है की ये वही लड़की है, जिसे धर्म के नाम पर पहले ही एक्टिंग छोड़ दी है तो अब ये यहां क्या कर रही है? क्या वो सब लाइमलाइट में आने के लिए ड्रामा किया था.'


साथ ही जायरा की ड्रेस को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
Ye tou zaira wasim hai lungi pehen ke 😂😂😂..Islam khatre mei nahi kya ab bibi?
— aaloo kachaloo (@NANDARITU) September 7, 2019
Is that @ZairaWasimmm ??
— Nishu 🇮🇳 (@The_Nishit) September 7, 2019
Burkha kahan hai uska ? Ab kahan gaya mazhab ????#Nautanki #Hypocrite
Is Jhiadi Zaira still on the move line?
— There is No #God until you experince. (@pokhrelanan19) September 7, 2019
Is this @ZairaWasimmm ?? Khauf khatm ho gaya kya?
— iJK (@JK331985) September 7, 2019