मशहूर अंतर्राष्ट्रीय सिंगर लेडी गागा के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं पर उनके एक हालिया ट्वीट ने उनके फैंस की संख्या में काफी इजाफा कर गया होगा। दरअसल लेडी गागा ने एक ऐसा ट्वीट किया जो भारत में और भारतीयों में खूब प्रचलित हुआ।
दरअसल लेडी गागा ने अपने इस ख़ास ट्वीट में एक संस्कृत मन्त्र ट्वीट की थी। यह ट्वीट उन्होंने जैसे ही किया वैसे ही भारतीय लोगों में यह वायरल होने लग गया। इससे गागा के भारतीय फैन फॉलोविंग में अच्छा खासा इजाफा हुआ। इसके बाद लगातार भारतीय फैन्स उनके ट्वीट को लाइक और उसपर कॉमेन्ट कर रहे हैं।
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
बता दें की लेडी गाना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोक: समस्त: सुखिनो भवन्तु:'। इसका मतलब है कि संसार में हर कोई हर जगह खुश रहे। लेडी गागा के इस ट्वीट के बाद से जहां उनके विदेशी फैन गूगल पर इसका मतलब ढूंढने लगे, वहीं भारतीय यूजर्स खासा खुश नजर आए।
बहुत सारे भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स जहाँ रिप्लाय में इस श्लोक का मतलब बता रहे थे तो वहीं कई लोग 'जय श्री राम' लिख रहे थे। आइये देखते हैं ऐसे ही कई दिलचस्प रिप्लाय।
Lokah samastah sukhino bhavantu is a Sanskrit prayer that is often chanted at end of a yoga 🧘♀️ practice
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) October 21, 2019
Although a common element of modern yoga classes, it is an ancient mantra that dates back many centuries
Simplest translation is: May all beings everywhere be free and happy
Jai Shree Ram 🚩 pic.twitter.com/eyjhWK2W00
— श्री कबूतरुद्दीन प्रसाद फर्नाडीस अयोध्या वाले🐦🚩 (@sachya2002) October 20, 2019
Just kidding we stan a wise queen! pic.twitter.com/CTiywlopOu
— Gaga Doing Things (@LGDoingThings) October 19, 2019
"लेडी गागा" का असली नाम "ललिता दत्त गांगुली" है और वो "समस्तीपुर बिहार" से है।😊
— दीक्षा पाण्डेय🇮🇳 (@Dikshapandey22) October 20, 2019