बॉलीवुड में प्यार का पंचनामा सीरीज की फिल्मों से पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन अब बड़े स्टार बन चुके है। कार्तिक आर्यन अपने फैंस के लिए एक और न्यू मूवी 'पति, पत्नी और वो’ लेकर आ रहे है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आज फिल्म के तीन नए पोस्टर्स जारी किये है। पोस्टर्स में फिल्म के कलाकार का इंट्रोडक्शन दिया है।
सबसे पहले आया कार्तिक आर्यन का लुक। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया साइट पर फिल्म 'पति, पत्नी और वो' से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा है- हाय क्या स्माइल है, मिलिए चिंटू त्यागी से, कानपुर के सबसे आदर्शवादी पति।
👫......💃🏻
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 15, 2019
हाये...क्या स्माइल है 😍
Miliye #ChintuTyagi se
Kanpur ke sabse आदर्शवादी Pati😉🤫#PatiPatniAurWoh 👫💃🏻@bhumipednekar @ananyapandayy @mudassar_as_is @itsBhushanKumar @junochopra @TSeries pic.twitter.com/vXSxVpJk1A
कार्तिक के बाद भूमि पेडनेकर का लुक भी रिलीज कर दिया गया। जिसमें वे हाथ में किताब पकड़े हुए हैं। भूमि के बारे में लिखा है- जरा हाई मेंटेनेन्स हैं हम। फिल्म में भूमि के किरदार का नाम वेदिका त्रिपाठी रखा गया है। भूमि पेडनेकर फिल्म में चिंटू त्यागी की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।
Zara high maintenance hain hum... Emotionally!!! #VedikaTripathi#PatiPatniAurWoh 👫💃🏻 @TheAaryanKartik @ananyapandayy @mudassar_as_is @itsBhushanKumar @junochopra @brstudiosllp @TSeries pic.twitter.com/zzRH2OFwt2
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) October 15, 2019
अनन्या पांडे का लुक भी सामने आ गया है। जो तपस्या के रोल में नजर आएंगी। अनन्या के पोस्टर के साथ लिख गया है- ये अग्निपथ है, इसे कोई पार नहीं कर पाया।
Yeh Agneepath hai! Isse koi paar nahi kar paya!!! #PatiPatniAurWoh 👫💃🏻@TheAaryanKartik @bhumipednekar @mudassar_as_is @itsBhushanKumar @junochopra @brstudiosllp @TSeries pic.twitter.com/R5fpd4jfab
— Ananya Panday (@ananyapandayy) October 15, 2019
बता दें, यह फिल्म साल 1978 में आई बी आर चोप़डा की फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के अलावा सनी सिंह और कृति सेनन भी नजर आने वाले हैं।