आज सुष्मिता सेन अपना 44 वां बर्थडे मना रही है। सुष्मिता सेन भले ही इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है। आइये आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनकी लाइफ के बारे में और फिल्मों के अलावा वे क्या क्या करती है ? साथ उनकी लव लाइफ के बारे में-
पहले तो बता दे की सुष्मिता 1994 में मिस इंडिया बनी थीं। सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को मात देकर ये मुकाम हासिल किया था। मिस इंडिया के लिए दोनों के बीच टाई हुआ था जिसके बाद दोनों से एक-एक सवाल पूछा गया। लेकिन जज को सुष्मिता का जवाब अच्छा लगा और वह मिस इंडिया बनी।

इसके अलावा सुष्मिता फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह आए दिन फिटनेस और वर्कआउट के विडियोज और पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। सुष्मिता सेन का यह वीडियो देखिए-
सुष्मिता अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सुष्मिता सेन अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से शादी के बंधन में बंध सकती हैं। सुष्मिता सेन अक्सर अपनी और रोहमन शॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। रोहमन सुष्मिता सेन से 15 साल छोटे हैं। रोहमन मॉडल हैं और कश्मीर के रहने वाले है।
इसके अलावा सुष्मिता दो गोद ली हुई बच्चियों की मां भी हैं और वह उनके साथ बिताए हर पल को इंजॉय करती हैं। जिनका नाम रेने और अलिशा है। सुष्मिता ने 24 साल की उम्र में बेटी को गोद लेने का फैसला लिया था।