World’s most admired की लिस्ट में मोदी छठे, Amitabh 12वें और Deepika 13वें नंबर पर है

Go to the profile of  Dipssy Ranzz
Dipssy Ranzz
1 min read
World’s most admired की लिस्ट में मोदी छठे, Amitabh 12वें और Deepika 13वें नंबर पर है

ब्रिटेन की इंटरनेट मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov ने इस साल की दुनिया के टॉप-20 एडमायर्ड पुरुषों और महिलाओं की लिस्ट गुरुवार को जारी की। world most admired की लिस्ट में दुनियाभर के दिगज्जों ने अपनी जगह बनाई है। बिज़नेस मेन, राजनीति के साथ hollywood and bollywood स्टार्स ने भी अपनी जगह बनाई है। पुरुषों और महिलाओं की अलग अलग सूची में 20-20 लोगों के नाम शामिल है।

जहाँ पुरुषों की लिस्ट में बिल गेट्स पहले स्‍थान पर हैं तो वही महिलाओं की लिस्ट में मिशेल ओबामा पहले नंबर पर बाज़ी मारी हैं। भारत के PM narendra modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पोप फ्रांसिस को भी पीछे छोड़ा। पीएम मोदी छठे स्‍थान पर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की बात करें तो बॉलीवुड के shahenshah amitabh bachchan पुरुषों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं, वही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान 16वें नंबर पर है और 18वें नंबर पर सलमान खान का नाम है।

यदि महिलाओं की लिस्ट की बात करें तो अभिनेत्री Deepika Padukone ने priyanka chopra को पीछे कर 13वां स्‍थान पाया है। वहीं priyanka chopra इस बार 14वें नंबर पर हैं जबकि पिछले साल वह 12वें नंबर पर थीं।Aishwarya Rai Bachchan इस बार नीचे हो कर 16वें नंबर पर है। वही 17वें नंबर पर Sushmita Sen को जगह मिली है। इसके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस Angelina Jolie 3 नंबर पर हैं।

क्या आप जानते है इस world most admired की लिस्ट बनाने के लिए 41 देशों के 42 हजार से ज्यादा लोगों से online polling के आधार पर दोनों श्रेणियों की रैंकिंग की गई है।