पिछले शुक्रवार 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अजय देवगन की तानाजी का जलवा हफ्ते भर बाद भी जारी है ।  अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल और शरद केलकर अभिनीत तानाजी एक बड़े बजट (150 करोड़) की फिल्म थी और उसकी हाइप भी दर्शकों में खूब थी। यह फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर खरी उत्तरी और दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त क्रेज बनाये हुए है।

बता दें की तानाजी ने पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म ने पहले आठ दिन में करीब 130 करोड़ रुपये के भी ज्यादा का कलेक्शन किया है और यह इस वीकेंड कर और ज्यादा बढ़ेगी ऐसा फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट बता रहे हैं।

गौरतलब है की इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और तानाजी के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की छपाक भी फ्लॉप घोषित हो चुकी है। ऐसे में इस वीकेंड पर तानाजी को फ्री हैण्ड मिल गया है जो इसके आंकड़े को और बेहतर बनाने के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस वीकेंड पर तानाजी आराम से 150 करोड़ का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है वहीं या आंकड़ा और भी ज्यादा जा सकता है।

अगर अजय देवगन की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के पिछले हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो इसने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़ रुपये और गुरुवार को 11.23 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं शुरुआती अनुमान के अनुसार कल यानी शुक्रवार को फिल्म ने  लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे फिल्म का अब तक का बिजनेस लगभग 130.91 करोड़ रुपये पर आता है।