इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक मूवीज बनाने के साथ साथ रीमेक सांग्स का भी ट्रेंड सा चल रहा है। हाल ही में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म पति, पत्नी और वो का पहला गाना धीमे-धीमे रिलीज हो गया है। यह सांग भी पंजाबी सांग dhime dhime का रीमेक वर्शन है।
Ya toh Araam hi Araam hamari kismat mein nahi likha ya apne hi Pita ke haathon chu*** bane hain hum😬
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) November 4, 2019
Miliye #ChintuTyagi se #PatiPatniAurWohhttps://t.co/x7BOPOhA8B@bhumipednekar @ananyapandayy @mudassar_as_is @junochopra @Aparshakti @manurishichadha @itsBhushanKumar @TSeries
धीमे धीमे एक पार्टी सांग है। इस रीमेक गाने को भी टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गया है। गाने का म्यूजिक काफी दमदार है। वहीं, गाने के ओरिजनल लिरिक्स के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। ये पहली बार है कि नेहा ने अपने भाई के साथ गाना गाया है।
इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची और टोनी कक्कर ने मिलकर तैयार किया है, जबकि लिरिक्स टोनी कक्कर, तनिष्क बागची और मेल्लो डी के है। टोनी कक्कड़ का ओरिजिनल गाना धीमे-धीमे एल्बम से था। ऑरिजनल गाना टोनी कक्कड़ और नेहा शर्मा पर फिल्माया गया था।
आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ इसके पहले भी कार्तिक आर्यन की फिल्म लुक्का छुपी का 'कोका-कोला तू' गाना भी टोनी कक्कर के ओरिजिनल सांग कोका कोला तू का रीमेक था। पति पत्नी और वो फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।