कुछ दिन पहले ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) के कुछ मजेदार पोस्टर्स शेयर किये गए थे। आज इसी फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की तिकड़ी एक साथ नजर आने वाली है। यह फिल्म साल के आख़िरी महीने यानी दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।
फिल्म की कहानी शादीशुदा मर्द के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी बने नजर आ रहे हैं, चिंटू के पिताजी उसकी शादी वेदिका त्रिपाठी यानी की भूमि पेडनेकर से करा देते है। उनकी अच्छी-खासी जिंदगी चल रही होती है तभी चिंटू के ऑफिस में हॉट गर्ल तपस्या यानी अनन्या पांडे की एंट्री होती है।
इसके बाद चिंटू जी तपस्या को पसंद करने लगते है। जिसके बाद उनके जीवन ट्विस्ट आता है। फिर वह 'पत्नी' के अलावा 'वो' के चक्कर में पड़ जाते है। ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है और डायलॉग भी ज़बरदस्त है। इसके अलावा फिल्म में कार्तिक के साथ अपारशक्ति खुराना भी नज़र आएंगे।
इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की रीमेक है। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'पानीपत' से टक्कर मिलेगी क्योंकि ये फिल्म भी इसी दिन रिलीज होने वाली है।
Come Witness The Battle That Changed History, #Panipat.
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 1, 2019
In Cinemas December 6th.@duttsanjay @kritisanon @AshGowariker #SunitaGowariker @RohitShelatkar @agppl @visionworldfilm @RelianceEnt @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/xvo0J2O2DR