एक्टर कुणाल खेमू जो आख़िरी बार गोलमाल अगेन में नज़र आए थे अब जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आ रहा है। इस फिल्म का नाम लूटकेस (Lootcase) रखा गया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म के कुछ मजेदार पोस्टर्स रिलीज़ किये गए थे। आज इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में कुणाल खेमू, विजयराज, रणवीर शोरे, गजराज राव नज़र आएंगे।
Yeh kuch jaana pehchaana sa lag raha hai. Hai na? Par Aashiqui aakhir kiske saath chal rahi hai?🤔#Lootcase, Iss bag main kuch kaala hai!@kunalkemmu @raogajraj @RasikaDugal @RanvirShorey @rajoosworld #VijayRaaz @saregamaglobal pic.twitter.com/GqGSnG0s9g
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) September 16, 2019
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। फिल्म में कुणाल खेमू मध्यमवर्गीय आदमी नंदन कुमार का किरदार निभा रहे है जिसे एक दिन पैसों से भरा एक रेड सूटकेस मिलता है। जिसके बाद उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। ट्रेलर में नंदन के पीछे कुछ गुंडे पड़े हुए है जो उस रेड सूटकेस को पाना चाहते है। यह रहा है फिल्म का ट्रेलर :
इसके अलावा फिल्म में 'बधाई हो' फेम गजराज राव एमएलए पाटिल के रूप में नज़र आएंगे। वही विजय राज़ डॉन बाला राठौर के रूप में दिखेंगे और रणवीर शौरी ने इंस्पेक्टर कोलटे की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया जिन्होंने वेब सीरीज TVF Tripling बनाया है। Lootcase फिल्म एक कॉमेडी थ्रिलर है।
बता दें की यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की टक्कर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की 'द स्काई इज पिंक' से होने वाली है। देखना होगा दोनों में से अब कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारती है।