फिल्म अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर दोनों एक साथ फिर एक नई फिल्म में नजर आने वाले है। फ़िल्म का नाम है लाल सिंह चड्ढा और इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है। अभी दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में है। अभी हाल ही दोनों की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। जिसमे आमिर खान नीचे जमीन पर बैठे है और लैपटॉप में कुछ कर रहे है हावभाव को देखकर लगता है कि वो किसी को निर्देश दे रहे है। करीना कपूर भी करीना सलवार-कमीज में दिखाई दे रही है उनके लुक से वे बहुत ही सिंपल लग रही है।
कुछ दिनों पहले इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था "क्या पता हम हैं कहानी या हैं कहानी में हम।" पोस्टर के वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में इन्ही शब्दों का उपयोग किया गया है। फिल्म 2020 के क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।
Kya pata hum mein hai kahani,
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 6, 2019
ya hai kahaani mein hum... pic.twitter.com/mDMA21J51z
यह फिल्म में हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' में मुख्य अभिनेता का दिमाग कम काम करता है और फिर भी कर काम में सफलता प्राप्त करता है और एक ऐतिहासिक पुरुष बनता है। फिल्म में कमताबी प्राप्त करने के बाद भी उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ देता है। इस फिल्म ने एक दर्जन
नॉमिनेशन छह ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे। फिल्म अभिनेता टॉम हैंक्स को इस फिल्म के लिए एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म विन्सटन ग्रूम के 1986 में आए नॉवेल पर आधारित थी। फिल्म में आमिर खान टॉम हैंक्स का किरदार निभाने वाले है।