नए साल के जश्न पर बॉलीवुड की फिल्मों में फिल्माए गए हैं कई बेहतरीन गाने

Go to the profile of  Dipssy Ranzz
Dipssy Ranzz
1 min read
नए साल के जश्न पर बॉलीवुड की फिल्मों में फिल्माए गए हैं कई बेहतरीन गाने

ये साल खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, बस कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देने वाला है। नए साल को लेकर हर किसी के दिल में उमंग और उत्साह होता है। इसीलिए नए साल की पूर्वसन्धया पर लोग पार्टी करते हैं और डांस सांग्स पर खूब नाचते भी हैं। भारत में ख़ास कर के इस दौरान बॉलीवुड फिल्मों के गाने बजाये जाते हैं। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी नए साल के जश्न को मनाया गया है और इसपर गाने भी बने हैं। आइये आज उन्हीं गानों को एक बार फिर सुनते हैं। ये गाने बॉलीवुड के शुरूआती दिनों से वर्तमान की फिल्मों तक में देखे गए हैं। तो आइये इन्हीं गानों को सुनकर इस बार के न्यू ईयर पार्टी को और मजेदार बनाते हैं।

नाइनटीन फिफ्टी सिक्स

बॉलीवुड फिल्मों में शायद पहली बार नए साल का जश्न इसी गाने में देखने को मिला था। साल 1959 में आई शो मैन राज कपूर की मशहूर फिल्म अनाड़ी का यह गाना- नाइनटीन फिफ्टी सिक्स खूब पसंद किया गया था। इसमें नए साल के स्वागत का जश्न मनाया जाता है। इसे शंकर- जयकिशन ने कंपोज किया था वहीं मन्ना डे और लता मंगेशकर ने इसमें अपनी मधुर आवाज़ दी थी। इस गाने को गीतकार शैलेंद्र ने लिखा था।

हैप्पी न्यू ईयर

साल 1975 में ही आई फिल्म दो जासूस का गाना- हैप्पी न्यू ईयर भी नए साल का जश्न मनाने वाले शुरूआती कुछ गानों में शामिल है। इसे संगीतकार रविंद्र जैन ने कंपोज वहीं इसे गाया था शैलेंद्र सिंह ने।

आने वाले साल को सलाम

साल 1986 में आई अनिल कपूर और स्मिता पाटिल अभीनीत फिल्म ‘आपके साथ’ का यह गाना आज भी नए साल के जश्न पर ज़रूर बजता है। इस गाने को आवाज़ दी है शब्बीर कुमार ने और इसके संगीतकार थे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल। वहीं इस गाने के गीतकार थे आनंद बक्षी।

देखो 2000 ज़माना आ गया

साल 2000 में आई आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘मेला’ वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी पर इस फिल्म का यह गाना उस साल नए साल के जश्न पर खूब सुना गया था। इस गाने को आवाज़ दी थी हरिहरन और लेस्ले लुईस ने तथा इसका संगीत भी बनाया था संगीतकार लेस्ले लुईस ने वहीं इसके बोल लिखे थे धर्मेश दर्शन ने।