स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के त्यौहार पर फिल्म “मिशन मंगल” रिलीज हुई। यह फिल्म अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा के लिए बड़ा सौगात ले कर आया है। मिशन मंगल ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मौके पर बंपर ओपनिंग की है। इस फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत की है।

पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने साझा किए है। हालाँकि पहले दिन इस फिल्म के 29 करोड़ तक की कमाई के अनुमान लगाए गए थे। बता दें कि मिशन मंगल की इस कमाई के साथ अक्षय कुमार के करियर की यह हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। बता दें कि जगन शक्‍त‍ि ने फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में नित्‍या मेनन, कीर्ति कुल्‍हारी और शरमन जोशी भी अहम रोल में है। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

इस साल की पहले दिन ओपनिंग के मामले में पहले नंबर पर सलमान खान की फिल्म भारत है और उसके बाद मिशन मंगल दूसरी बड़ी फिल्म बन गयी है। पहले दिन फिल्म भारत ने 42.30 करोड़ की कमाई की थी।  

चलिए आपको बताते है साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्में कौन सी रही

  1. भारत: 42.30 करोड़
  2. कलंक : 21.60 करोड़
  3. केसरी 21.06 करोड़
  4. गलीबॉय : 19.40 करोड़
  5. टोटल धमाल : 16.50 करोड़

2018 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज हुई थी। फिल्म गोल्ड ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी।

अक्षय के करियर की फर्स्ट डे टॉप ओपनर

2016: रुस्तम (14.11 करोड़)

2017: टॉयलेट एक प्रेमकथा (13.10 करोड़)

2018: गोल्ड (25.25 करोड़)

2019: मिशन मंगल (29.16 करोड़)