मोहम्मद रफ़ी के सुपरहिट गाने पर नागालैंड पुलिस ने की परेड, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए बिग बी

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
मोहम्मद रफ़ी के सुपरहिट गाने पर नागालैंड पुलिस ने की परेड, तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए बिग बी

ये सोशल मीडिया का जमाना है। हर दिन आपको सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो मिल ही जाता है जो आपको हैरान कर देता है। अभी इंटरनेट पर नागालैंड पुलिस का बॉलीवुड गाने पर बना एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यक़ीनन हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में नागालैंड पुलिस के सैनिक फिल्म ‘हमजोली’ के मोहम्मद रफ़ी के सुपर हिट गाने 'ढल गया दिन, हो गई शाम' पर परेड करते नज़र आ रहे हैं। जिसे देखकर लोग जवानों की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

इस गाने के बोल पर पुलिस अफसर जवानों से परेड करा रहे हैं। अफसर कहता है, "ढल गया दिन, हो गई शाम, जाना है, जाने दो। अभी-अभी तो आया है, अभी-अभी जाना है। आगे जा के क्या करूँगा पीछे मुड़।"

इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स इसकी तारीफ़ कर रहा है। लोग इसे अपने दोस्तों के साथ खूब शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज भी इस वीडियो की तारीफ़ करने में पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ़ करते हुए इसे शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'स्माशिंग रुटीन'। यह वीडियो न केवल ट्विटर, बल्कि फेसबुक और व्हाट्स ऐप पर भी बहुत शेयर किया जा रहा है।

फिल्म हमजोली के इस गाने को मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले ने गया है। ये गाना आनंद बख्सी के द्वारा लिखा गया था। 1970 में आई इस फिल्म में जीतेन्द्र और लीना चन्दावरकर ने प्रमुख किरदार निभाए थे।