बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को किसी न किसी वजह से ट्रोल करती रहती हैं। हाल ही में रंगोली ने हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोरा की फोटो पर कमेंट किया था। जिसके बाद से ही लोग रंगोली को ट्रोल कर रहे है। जिसकी वजह से उनकी और उनकी बहन कंगना की लोग खिल्ली उड़ा रहे है।
दरअसल कुछ दिन पहले मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें मलाइका ने सफेद रंग की नाइट ड्रेस पहन रखी है, और बेटा अरहान पीछे से कैमरे में झांकता दिख रहा है. मलाइका ने लिखा है- 'जब बेटा अच्छा बनकर अपनी मां का ध्यान रखे.'
इसी स्टोरी को शेयर करते रंगोली ने लिखा की - This is modern Indian mother, very good यानी 'ये हैं मॉर्डन भारतीय मां, बहुत अच्छे'.
This is modern Indian mother, very good 👏👏👏👏👏👍 pic.twitter.com/2sfQl6jFgh
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 5, 2019
जैसे ही रंगोली का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगो ने उल्टा उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। रंगोली का यह दाव उन पर ही उल्टा पड़ गया। लोगो ने उन पर और उनकी बहन कंगना को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा जैसे तुम्हारी बहन तो बहुत संस्कारी है।
bhaukla gayi hai dono behen . jab se war bb huyi dimaag fatt chuka inka😂😂
— Sumit (@Sumit16379532) November 6, 2019
Or yeah bc puri sanskari ladki hey 🤔 @KanganaTeam pic.twitter.com/B4glgcJarc
— Su_Ne@L (@sixteen__10) November 5, 2019
100 chuhe khake billi haj ko chali😂😂😂😂 pic.twitter.com/W2vf42hxRt
— Aman Satish Singhal (@singhalaman35) November 5, 2019
— Partha Sarthi Swain (@ps_life) November 6, 2019
— Sreya Shah (@sreya_shah) November 6, 2019