जम्मू-कश्मीर से सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश में ख़ुशी की लहर फैली हुई है । वही पड़ोसी देश पाकिस्तान की नींद उड़ गयी है। इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तानी सेलेब्स अनुच्छेद 370 हटने पर भारत के विरोध में सोशल मीडिया पर लिख रहे है।
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने ट्वीट किया कि “'मैं कड़े शब्दों में कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की निंदा करता हूँ। अल्लाह कश्मीर और दुनियाभर के निर्दोष लोगों की जिंदगी की मदद करे।'' इंडियन यूजर्स को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने आतिफ को करारा जबाब दिया।
एक यूजर ने आतिफ को लताड़ते हुए लिखा कि - "मैं पहली बार आपके कश्मीरियों के लिए किए गए ट्वीट से असहमत हूँ। मोदी ने कश्मीरियों के लिए बेस्ट किया है। मैं आपका फैन हूँ। प्लीज आप राजनीति में ना जाए।"
i disagree with ur tweet about kashmiris....for the first time....modi did the best for kashmiris....i am ur fan man...pls don't get into politics..pls
— Rahul Jha (@RahulJh04224711) August 6, 2019
जबकि एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि - "हज जाने से पहले ऐसा राजनीतिक बयान देना दुखद है। सोचो कि अब तुम्हें हिंदी फिल्मों में लंबे समय तक काम मिलने में परेशानी होगी।”
To add a political statement when you are going for such a spiritual journey is extremely sad. Assume you will find it difficult to sing for Indian films for a long time now. #kashmir #article370 #india. #atifaslam. pic.twitter.com/J8zgBbkKgR
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) August 6, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि “आप हज पर जा रहे है तो हज पर जाए। कश्मीरियों को कोई सजा नहीं मिली है और ना ही उनपर कोई जुल्म हो रहा हो। इंडिया का पार्ट था है और रहेगा आप अपना देश देखें, दूसरे देशों में ताक झांक कर चौधरी ना बनें।”
Aap hajj pr ja rahe hain hajj par jaye. Kashmirio ko koi saza nahi mil rahi koi zulm nhi ho raha. India ka part tha hai aur rahega. Aap apna desh dekhein, dusre desho me taka jhankí kake chaudhari na banein. Dhanyawaad. 🙏😊
— HIMSHIKHAR BISWAS (@biswashim) August 8, 2019
बता दें कि कई बॉलीवुड फिल्मों में आतिफ असलम ने अपनी आवाज़ दी है। पाकिस्तानी कलाकारों का उरी अटैक के बाद से भारत में काम करना बैन कर दिया गया है।