पानीपत का ट्रेलर हुआ रिलीज़, लोगों ने कहा- बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की कॉपी

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
पानीपत का ट्रेलर हुआ रिलीज़, लोगों ने कहा- बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की कॉपी

अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृत‍ि सेनन स्टारर मचअवेटेड फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है। लगान, स्वदेस और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्में बनाने के बाद आशुतोष एक बार फिर किस्मत आजमा रहे है। कल ही फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज़ किये थे और आज इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म (पानीपत) की कहानी एक ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीच साल 1761 में लड़ी गई थी। फिल्म में अर्जुन कपूर 'सदाशिव राव भाउ' की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं संजय दत्त 'अहमद शाह अब्दाली' के किरदार में दिखाई देंगे और एक्ट्रेस कृति सेनन सदाशिव राउ की पत्नी 'पार्वती बाई' बनी है।

ट्रेलर में अर्जुन कपूर और संजय दत्त दमदार युद्ध करते नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने ट्रेलर की तारीफ की है। लोगो ने संजय दत्त की एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। वही कुछ यूजर ने फिल्म के ट्रेलर को नकार दिया है। लोगो ने कहा है की बाजीराव मस्तानी और पद्मावत फिल्म की कहानी को जोड़कर पानीपत की कहानी बनी है। आइए देखते है लोगो ने किस तरह मिम्स एंड जोक्स बनाए है।  

यह फ़िल्म आशुतोष गोवारिकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अब देखना होगा यह फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की तरह सुपरहिट साबित होती है या नहीं। बता दें की ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म की टक्कर कार्तिक आर्यन, अनन्‍या पांडे और भूमि पेडनेकर की फिल्म  'पति पत्‍नी और वो' से होगी।