आजकल वेब कंटेंट का ज़माना है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, ऑल्ट बालाजी और ZEE5 जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स ने वेब कंटेंट के क्षेत्र में क्रान्ति ला दिया है। कई वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स इन साइट्स पर खूब पसंद की गई। इसी कड़ी में अब ZEE5 ने सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड एक साइको थ्रिलर शॉट फिल्म 'पॉशम पा' का पोस्टर और टीज़र रिलीज किया है।
What they played in their childhood, was not a child’s play. #PoshamPa, premieres 21st August on #ZEE5. #TheBondOfBlood
— ZEE5 Premium (@ZEE5Premium) July 31, 2019
Subscribe now: https://t.co/8VJMErcddT@MahieGillOnline @sayanigupta @iraginikhanna @ImaadtheShah #ShivaniRaghuvanshi @sumanlaal @Hussain19Shaikh pic.twitter.com/Nb7wIiw25X
'पॉशम पा' के पोस्टर और टीजर ने हर किसी को चौंका दिया है। इस शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया है अभिनेत्री माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी खन्ना ने। बताया जा रहा है की इस शॉट फिल्म की कहानी एक मानसिक रूप से परेशान मां के इर्द गिर्द घूमती है, जिसने अपनी बेटियों को अपराध की दुनिया में धकेल दिया है।
Can #TheBondOfBlood change an innocent game of #PoshamPa into a fatal game? Premieres 21st August on #ZEE5.
— ZEE5 Premium (@ZEE5Premium) August 1, 2019
Subscribe now: https://t.co/8VJMErcddT@MahieGillOnline @sayanigupta @iraginikhanna @ImaadtheShah #ShivaniRaghuvanshi @sumanlaal @Hussain19Shaikh pic.twitter.com/7T4sVmkNo9
इस शॉट फिल्म के रिलीज किये गए पोस्टर और टीजर को देखने के बाद यह तो तय है की जो भी इसका टीजर देखेगा उसे इस फिल्म का इंतजार रहेगा और जब यह फिल्म रिलीज होगी तब इसे देखे बिना वे रह नहीं पाएंगे। हालांकि फिल्मे तो कई वास्तविक घटनाओं पर बनी है पर ये कहानी तीन महिला चरित्रों की कहानी पर बनी है जो काफी अलग है।
'पोशम पा' का निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुमन मुखोपाध्याय ने किया है जो निमिषा मिश्रा द्वारा लिखित और टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस एलएलपी ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म आने वाले 21 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज़ की जाएगी।