इंटरनेट पर लीक हुई प्रभास की फिल्म "SAAHO", भारी नुकसान की आशंका

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
इंटरनेट पर लीक हुई प्रभास की फिल्म "SAAHO", भारी नुकसान की आशंका

एक्शन फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशख़बरी है कि प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' (Saaho) आज रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को रिव्यु भी ठीक ठाक मिले है। इसे कई दर्शकों ने पसंद किया है तो कई दर्शकों ने इसे नापसंद किया है। इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। इसकी टिकट की कीमत 2000 रूपये के पार जा चुकी है। इन सभी अच्छी खबरों के बावजूद साहो के निर्माताओं और उनकी टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। किसी ने इस फिल्म को इंटरनेट पर लीक कर दिया है।

ग़ौरतलब है कि इस फिल्म को लीक करने वाली वेबसाइट तमिल रॉकर्स है। इस वेबसाइट ने पहले भी कई बड़ी फिल्मों को लीक किया है। तमिल रॉकर्स द्वारा लीक की गई फिल्मों को बढ़ावा उसे डाउनलोड करने वाले लोगो से मिलता है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म के लीक होने के कुछ ही देर बाद यूज़र द्वारा भारी संख्या में डाउनलोडिंग की गई है। इससे फिल्म के निर्माताओं को भारी नुकसान हो सकता है।

वैसे तमिल रॉकर्स वेबसाइट पर बैन लगा हुआ है लेकिन इस वेबसाइट ने इसे किसी और दूसरी वेबसाइट की लिंक से लीक किया है। तमिल रॉकर्स की इस हरकत से फिल्म को भारी नुकसान होगा। इस फिल्म के लिए पूरी टीम ने 2 साल तक मेहनत की थी इसके कई एक्शन सीन प्रभास ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर शूट किये है।

ग़ौरतलब है कि इस फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म को हॉलीवुड जैसा बनाने के लिए फिल्म निर्माता ने करोड़ों रुपया खर्च किया है।