रणदीप हुड्डा फिल्मों में आने से पहले चलाते थे टैक्सी, आज मना रहे हैं अपना 43वां जन्मदिन

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
2 min read
रणदीप हुड्डा फिल्मों में आने से पहले चलाते थे टैक्सी, आज मना रहे हैं अपना 43वां जन्मदिन

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है। रणदीप को अक्सर अलग प्रकार की फिल्मो में एक्टिंग के लिए जाना जाता है। रणदीप हुड्डा 20 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। रणदीप का जन्म 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। आइये आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते है।

रणदीप ने अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से की थी। अपना गुजारा करने के लिए उस दौरान उन्होंने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने का काम तक किया था। जिससे मिले पैसों से वो अपना खर्चा निकालते थे।

रणदीप हुड्डा ने अपने फिल्मी कर्रिएर की शुरुआत 2001 में डायरेक्टर मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से की थी। जिसके बाद रणदीप को बॉलीवुड में पहचान फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' से मिली। इसमें उन्होंने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था।

इसके बाद रणदीप को बॉलीवुड में कई मूवीज मिली जैसे -'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2', 'रंगरसिया', 'हाईवे', 'सुल्तान',’सरबजीत’,’दो लफ्ज़ो की कहानी’ आदि।'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2', 'रंगरसिया', 'हाईवे', 'सरबजीत', 'सुल्तान' जैसी फिल्में लोगों द्वारा खूब पसंद की गई है।

फिल्मों के अलावा रणदीप पोलो और शो जंपिंग जैसे खेल में भी रूचि रखते है। रणदीप को घोड़ों का बहुत शौक है। उनके पास 6 घोड़े है।

रणदीप की आने वाली फिल्में में ‘बैटल ऑफ़ सारागढ़ी‘, ‘मर्द’, ‘लव आज कल 2’ आदि।