पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। पिछले कुछ सालों से तुलना की जाए तो इस साल (2019) के सितंबर महीने में कई 100 करोड़ी फिल्में दी हैं। कुछ फिल्मों ने तो उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और कई नए रिकॉर्ड बनाए। फिल्मों ने 100 करोड़ ही नहीं 200 से 300 करोड़ की भी कमाई की है। आइये जानते कौन कौन सी मूवी 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई।

Pk:

साल 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी। फिल्म ने 340.80 करोड़ की कमाई की थी।

Bajrangi Bhaijaan:

साल 2015 में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी शामिल हुई। फिल्म ने 320.34 करोड़ की कमाई की थी।

Sultan:

साल 2016 में सलमान खान एक बार फिर सुल्तान फिल्म के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल हुए थे। फिल्म ने 300.45 करोड़ की कमाई की थी।

Dangal:

2016 में ही सलमान अपनी ही फिल्म सुल्तान को पछाड़ते हुए अमीर खान की फिल्म दंगल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। फिल्म ने 387.38 करोड़ की कमाई की थी।

Tiger Zinda Hai:

साल 2017 में सलमान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की इस फिल्म ने भी 339.16 करोड़ की कमाई की यह सलमान की तीसरी फिल्म बनी जिसने 300 करोड़ कमाए।

Padmaavat:

साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने भी 302.15 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका और शहीद कपूर नज़र आए थे।

Sanju:

साल 2018 में आई रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने भी 342.53 करोड़ की ज़बरदस्त कमाई की थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

War:

अब साल 2019 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने अब तक 305.85 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है। इस तरह वॉर 8वीं फिल्म बन चुकी है जिसने 300 करोड़ कमा लिए है।