Section 375 Movie Review: रेप के मुद्दे को उठाती है फिल्म, सस्पेंस-थ्रिलर का है तड़का

Go to the profile of  Nyooz Flix
Nyooz Flix
1 min read
Section 375 Movie Review: रेप के मुद्दे को उठाती है फिल्म, सस्पेंस-थ्रिलर का है तड़का

कलाकार: अक्षय खन्ना, रिचा चड्ढा, मीरा चोपड़ा, राहुल भट्ट

निर्देशक:  अजय बहल

मूवी टाइप: Drama, Thriller

अवधि: 2 घंटा 4 मिनट

रेटिंग : 3.5 स्टार

आज सिनेमाघरों में दो मूवीज रिलीज़ हुई है, पहली है Dream Girl और दूसरी है Section 375. Dream Girl एक कॉमेडी मूवी है जिसमे आयुष्मान खुराना है वही Section 375 एक गंभीर मुद्दे Rape पर बनी है जिसमे अक्षय खन्ना और रिचा चड्ढा लीड रोल में है। आइए जानते है Section 375 आखिर कैसी फिल्म है!

सेक्शन 375 एक कोर्टरुम ड्रामा है। फिल्म में अक्षय खन्ना और रिचा चड्ढा दोनों वकील के रोल में नज़र आ रहे है। फिल्म की कहानी एक Rape के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी रोहन (राहुल भट) की है, जो एक फिल्म डायरेक्टर है। रोहन पर उसकी असिस्टेंट अंजलि (मीरा चोपड़ा) बलात्कार का आरोप लगाती हैं। Rape के इस केस पर दोनों कोर्ट जाते है।

वकील तरुण (अक्षय खन्ना) अपने मुवक्किल रोहन की बेगुनाही साबित करने की पूरी कोशिश करते हैं, हीरल (ऋचा चड्ढा) उसके खिलाफ अदालत में एक मजबूत लड़ाई लड़ती है। इस कोर्टरुम ड्रामा में सभी किरदारों ने इतनी अच्छी एक्टिंग की है जिसे देख आपको लगेगा की यह सब आपके सामने हो रहा है। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर कमाल का है यह आपको आखिरी तक बांधे रखती है।

वकील के रोल में अक्षय खन्ना ने बेहतरीन एक्टिंग की है और वही ऋचा चड्ढा भी लोगो को इम्प्रेस  करने में कामयाब हुई है। अजय बहल ने फिल्म का डायरेक्शन कमाल का किया है। पिंक और आर्टिकल 15 के बाद यह फिल्म भी लोगो का दिल जितने में कामयाब होगी। यदि आप एक गंभीर फिल्म देखना चाहते हो तो Section 375 आपके लिए बेहतरीन फिल्म साबित होगी है।