हाल ही में 15 अगस्त को दो मूवी रिलीज़ हुए है पहली "मिशन मंगल" तो दूसरी "बाटला हाउस" दोनों ही फिल्म अभी अच्छी कमाई कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी अच्छा कमा रही है। ये फिल्म बच्चों को ज्यादा पसंद आ रही है और उन्हें प्रेरित भी कर रही है। इस फिल्म को देखने के बाद एक बच्ची ने बहुत ही क्यूट सी तस्वीर बनाई जिसे देख कर अक्षय कुमार भावुक हो गए और उन्होने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे शेयर की है।
किसी ने अक्षय कुमार को ट्विटर पर मेंशन करके अपनी 8 साल की बेटी द्वारा बनाई गई एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बच्ची भी अपनी बनाई गई तस्वीर के साथ दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उस व्यक्ति ने कैप्शन में लिखा "कल मैं अपनी 8 साल की बेटी के साथ मिशन मंगल देखने गया था। सुबह जब मैं उठा तो वह अपने व्हाइट बोर्ड पर एक तस्वीर बनाई जो उसने फिल्म में देखी थी। यह बहुत प्रेरित करता है। धन्यवाद मिशन मंगल मूवी टीम।"
@akshaykumar Yesterday I went for the movie along with my 8 years old daughter. Today early morning when I woke up I saw that she drew something on her white board which she saw in the movie itself.
— Rohan Shah (@loverohan86) August 16, 2019
Inspired, Great Movie.
Thanks MissionMangal Movie Team. pic.twitter.com/UOAUzBScnS
उस व्यक्ति द्वारा किये गए ट्वीट को पढ़ कर अक्षय कुमार भावुक हो गए और उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "इस तस्वीर ने मेरा दिन बना दिया। इस फिल्म को बनाने के पीछे यही मोटिव था कि यह फिल्म बहुत से बच्चों को प्रेरित कर सके और विज्ञान के प्रति रुचि जागृत कर सके। यह मेरे लिए असल में सफलता है ना कि बॉक्स ऑफिस नंबर। इसे शेयर करने के लिए बहुत शुक्रिया।"
This picture made my day...this was the motive behind making the the film, to inspire more kids and develop an interest in science. This is real success for me, not the box office numbers. Thank you so much for sharing ❤️ https://t.co/YlsRhUM70R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 16, 2019
अक्षय कुमार की इस फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शर्मन जोशी ने भी एक अहम भूमिका निभाई है इस फिल्म ने पहले ही दिन में 29 करोड़ की कमाई की थी।