गूगल हर साल सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले पर्सनालिटी की लिस्ट जारी करता है। इस बार भी गूगल ने भारत में सर्च मे किये जाने वाले पर्सनालिटी की लिस्ट जारी (Most Googled Celebrity in India 2019 ) की है। इस बार यह लिस्ट अगस्त के पहले वीक में ही जारी कर दी है। इस बार सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब का ख़िताब अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने नाम किया है।

View this post on Instagram

😘

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियॉन ने पीएम नरेंद्र मोदी, सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को पीछे छोड़ते हुआ टॉप किया है। गूगल ट्रेंड्स एनालिटिक्स के अनुसार, सनी से जुड़ी ज्यादातर सर्च उनके वीडियो के संबंध में हैं। वहीं इसके अलावा उनकी बायोपिक सीरिज़ 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' को भी लोगों ने काफी ज्यादा सर्च किया गया है।

बात दें की ‘करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ एक Web Serie है जो सनी लियोन की जीवनी है। सनी का असली नाम करजीत कौर वोहरा है और इसी पर उनकी वेब सीरीज का  रखा गया है। गूगल सर्च की रिपोर्ट के अनुसार सनी लियॉन को ज्यादा पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे मणिपुर और असम में खोजा गया है।

लिस्ट में टॉप पर होने पर सनी ने कहा कि मेरी टीम ने मुझे इस बात की जानकारी दी और मैं इसका क्रेडिट अपने फैंस को देना चाहूँगी, जो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं यह एक खास फीलिंग है।