तैमूर के पापा सैफ बने ख़ूँख़ार नागा साधु, रिलीज़ हुआ लाल कप्तान का फाइनल ट्रेलर

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
तैमूर के पापा सैफ बने ख़ूँख़ार नागा साधु, रिलीज़ हुआ लाल कप्तान का फाइनल ट्रेलर

तैमूर अली खान के पापा सैफ अली खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) रिलीज़ को तैयार है। हाल ही में इसके फिल्ममेकर फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी कर दिया है। इससे पहले भी फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज़ किये जा चुके है। ट्रेलर में धांसू डायलॉग और खतरनाक सीन्स देखने को मिल रहे है।

फाइनल ट्रेलर में फिल्ममेकर ने फिल्म की पूरी कहानी समझाने की कोशिश की है। तीसरे ट्रेलर का टाइटल द रिवेंज यानि बदला दिया गया है, वहीं पहले चैप्टर का टाइटल वन द हंट था। फिल्म में सैफ अली खान एक नागा साधू के रोल में है। खबरों के अनुसार, फिल्म की कहानी 1764 बैटल ऑफ बक्सर ऐतिहासिक लड़ाई के इर्द गिर्द बनी है। फिल्म में एक नागा साधू के बदले की कहानी को दिखाया गया है।

ट्रेलर मे सैफ अली खान खून की होली खेलते नज़र आ रहे है और साथ ही दमदार डॉयलॉग बोलते दिख रहे है। फिल्म का ट्रेलर पूरा एक्शन से भरा और डरवाना है। ट्रेलर में विलन के किरदार में मानव विज को दिखाया गया है।  इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी, दीपक डोबरियाल और जोया हुसैन भी नज़र आने वाले है। बॉलीवुड में अभी तक इस तरह की फिल्म नहीं बनी है।

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है डायरेक्टर नवदीप सिंह ने और फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।