तानाजी द अनसंग वॉरियर का बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर जैसे सितारों से सजी तानाजी द अनसंग वॉरियर ने दूसरे हफ्ते के शुरुआत में ही 150 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्मों के बिजनेस पर अपनी नजर रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े को ट्विटर पर शेयर किया है। इन आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने दूसरे वीकेंड अर्थात रविवार को 22.12 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार के कलेक्शन को मिलाकर अब फिल्म का कुल कलेक्शन 167.45 करोड़ हो गया है।

गौरतलब है की फिल्म ने पहले हफ्ते में 118.91 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में जिस प्रकार से यह प्रदर्शन कर रही है यह जल्द ही 200 करोड़ आंकड़े को भी आसानी से पार करती नजर आ रही है।

बता दें की यह फिल्म अजय देवगन करियर की दूसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल के लाइफटाइम कलेक्शन (155-67 करोड़) को पछाड़ दिया है और अजय देवगन के करियर की दूसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गौरतलब है की अजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है गोलमाल अगेन जिसने 205.69 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।  हालाँकि जिस रफ़्तार से तानाजी आगे बढ़ रही है यह गोलमाल अगेन को भी आसानी से पार करती हुई नजर आ रही है।

मालूम हो की इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और तानाजी के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की छपाक भी फ्लॉप घोषित हो चुकी है। ऐसे में इस वीक वीकडेज पर भी तानाजी को फ्री हैण्ड मिल गया है जो इसके आंकड़े को और बेहतर बनाने के लिए काफी फ़ायदेमंद साबित होगा। अगले वीकेंड पर कंगना रनौत की पंगा और वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज होगी। देखना दिलचस्प होगा की ये दोनों फिल्में तानाजी के बिजनेस की रफ़्तार को कम कर पाती हैं या नहीं।