अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘पानीपत’ का कुछ दिन पहले ही एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जिसके बाद इस फिल्म का पहला गाना बुधवार को जारी किया गया। फिल्म का टाइटल ट्रैक मर्द मराठा (Mard Maratha) है। फिल्म का ये गाना मराठाओं के शोर्य की कहानी को बयां करती है। यह गाना मराठा शासन की समृद्धि का उत्सव मनाता है।
Keep listening to #MardMaratha on all streaming apps, video out tomorrow!
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 12, 2019
@duttsanjay @kritisanon @AshGowariker @Javedakhtarjadu @AjayAtulOnline #SudeshBhosle #KunalGanjawala @barvepriyanka pic.twitter.com/trhHCgK57R
इस गाने में फिल्म के सभी कलाकार देखने को मिल रहे हैं। इस गाने में कृति सेनन ने लावणी डांस भी किया है। सभी कलाकारों ने मराठी ड्रेस पहनी है और इस गाने पर 1300 डांसर्स ने परफॉर्म किया है। तो वहीं इसे शूट करने में 13 दिनों का समय लगा है। अर्जुन कपूर ने गाने को शेयर करते हुए लिखा "उनके दिलों में गर्व और उनकी इच्छा शक्ति।"
Pride in their hearts and strength in their will! 💪 #MardMaratha song out now! https://t.co/EXMmHgNdTn
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 13, 2019
@duttsanjay @kritisanon @AshGowariker @Javedakhtarjadu @AjayAtulOnline #SudeshBhosle #KunalGanjawala @barvepriyanka
गाने के बोल है- "बोल उठा यह जग सारा जय मर्द मराठा रे।" गाने के बोल काफी दमदार है। गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे है। फिलहाल इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है।
पानीपत की कहानी एक ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीच साल 1761 में लड़ी गई थी। फिल्म में अर्जुन कपूर 'सदाशिव राव भाउ' की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं संजय दत्त 'अहमद शाह अब्दाली' के किरदार में दिखाई देंगे और एक्ट्रेस कृति सेनन सदाशिव राउ की पत्नी 'पार्वती बाई' बनी है। ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।