भारतीय इतिहास में पानीपत की लड़ाइयों का काफ़ी महत्व है। पानीपत का वही इतिहास और प्रसिद्ध लड़ाई पहली बार हिंदी सिनेमा के पर्दे पर आ रही है। फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है और साथ ही फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी रिलीज़ किये है। यह फ़िल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
Come Witness The Battle That Changed History, #Panipat.
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) November 1, 2019
In Cinemas December 6th.@duttsanjay @arjunk26 @kritisanon #SunitaGowariker @RohitShelatkar @agppl @visionworldfilm @RelianceEnt @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/vUVrwfDw60
इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन, जीनत अमान, संजय दत्त, मोहनीश बहल जैसे सितारे हैं। इन सितारों के फर्स्ट लुक सामने आ चुके है।संजय दत्त फिल्म में अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। संजय दत्त का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है।
Ahmad Shah Abdali - Death strikes where his shadow falls.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) November 4, 2019
Panipat trailer out tomorrow. #PanipatLook@arjunk26 @kritisanon @AshGowariker #SunitaGowariker @RohitShelatkar @ckmurali_dop #NitinDesai @neeta_lulla @KolhapureP @Mohnish_Bahl #ZeenatAman pic.twitter.com/gPr0uSFh04
इसके अलावा अर्जुन कपूर फिल्म में सदाशिव राव भाऊ के रोल में हैं। फिल्म में उनका रोल काफी दमदार नज़र आ रहा है। अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने उनके इस लुक पर कमेंट लिखा, ‘Ufffff शानदार’। वहीं रणवीर सिंह ने लिखा, ‘Whuuuuuuoooooooaaaa!’,

कृति सेनन इस फिल्म में पार्वती बाई बनी नजर आएंगी। कृति ने पोस्टर के साथ लिखा है- एक असली रानी को ताज की जरूरत नहीं पड़ती है।
Parvati Bai - A True Queen Needs No Crown.
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 4, 2019
Panipat Trailer Out Tomorrow. #PanipatLook@duttsanjay @arjunk26 @AshGowariker #SunitaGowariker @RohitShelatkar @agppl @visionworldfilm @RelianceEnt @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/aVTqbV1MTK
इस फ़िल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफ़गानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी। फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला है।