हुई थी ज़बरदस्त लॉन्चिंग फिर भी नहीं चल पाए ये टीवी सीरियल, TRP हुई कम

Go to the profile of  Rishabh verma
Rishabh verma
1 min read
हुई थी ज़बरदस्त लॉन्चिंग फिर भी नहीं चल पाए ये टीवी सीरियल, TRP हुई कम

कुछ सीरियल ऐसे हैं जो कई सालो से चल रहे हैं परन्तु कुछ ऐसे भी टीवी शो है जो कि एक साल भी नहीं चले। कम TRP के कारण उन्हें बंद करना पड़ा। कुछ ऐसे ही शो है जो की बंद होने की कगार पर है। चलिए आपको बताते है जोरो शोरों से चर्चा में रहने के बाद भी कौन से शो एक साल भी नहीं चले और बंद हो गए।

केसरी नंदन

केसरी नंदन की कहानी फिल्म दंगल से इंस्पायर थी जिसे बहुत ही ज़बरदस्त तरीके से लॉन्च किया गया था। लेकिन इस शो को कम टीआरपी मिली जिसके कारण इसे साल भर के अंदर ही बंद करना पड़ा। यह शो 1 जनवरी 2019 को लॉन्च हुआ और 26 जुलाई को बंद हो गया था।  

टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी

15 जनवरी 2019 यह शो लॉन्च हुआ था ।  पर यह शो अचानक ही बंद कर दिया गया। इस शो का आखिरी एपिसोड 9 अगस्त को टेलीकास्ट किया गया था। इस शो के बंद करने की खबर सुनकर इसके स्टार कास्ट भी हैरत में थे।

एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न

शो एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न भी अब बंद होने की कगार पर है। यह 22 अप्रैल 2019 को लॉन्च हुआ था ।  इस शो का आखिरी एपिसोड 14 सितंबर 2019 को टेलीकास्ट होने वाला है। यह शो पांच महीने में ही बंद होने वाला है ।

झांसी की रानी

रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित यह शो फरवरी में लॉन्च हुआ था। इस शो को भी कम टीआरपी के चलते बंद करना पड़ रहा है।

लाडो 2

लाडो शो का पहला सीजन बहुत हिट गया था। परंतु दूसरा सीजन सफल नहीं हुआ । इस शो की कहानी दर्शकों को रास नहीं आई। इस सीजन में अम्मा जी के रोल को खत्म कर दिया गया था और मेघना मलिक ने भी शो छोड़ दिया। टीआरपी कम होने के कारण शो को सात महीने में बंद करना पड़ा।

दास्तां ए मोहब्बत- सलीम अनारकली

यह शो सलीम-अनारकली की अमर प्रेम कहानी पर आधारित था जिसमे शाहिर शेख और सोनारिका भदोरिया लीड रोल निभा रहे थे ।  दमहीन कहानी के कारण शो की टीआरपी कम हुई। यह शो पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुआ और 2019 में 4 जनवरी को बंद हो गया ।

हर साख पर उल्लू बैठा है

शो हर साख पर उल्लू बैठा है में राजनीति के दांवपेंच को कॉमेडी के साथ दिखाया गया था । शो का प्रोमोशन और लॉन्च दोनो ही दमदार तरीके से किया गया था। परन्तु दर्शकों ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया। सात महीने में ही इसे बंद करना पड़ा।  

विष या अमृत: सितारा

यह सीरियल पिछले साल 3 दिसंबर को लॉन्च हुआ था। परन्तु कमजोर कहानी और गिरती टीआरपी के कारण इसे 7 जून 2019 को इसे बंद करना पड़ा।