टॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियाँ जल्द ही मार सकती है बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार एंट्री

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
टॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियाँ जल्द ही मार सकती है बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार एंट्री

टॉलीवुड की कई खूबसूरत अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनायी है जैसे - तमन्ना भाटिया, तापसी पन्नू, तृशा कृषण, काजल अग्रवाल, इलियाना डी क्रूस, श्रुति हसन, हंसिका मोटवानी, असिन, श्रेया शरन आदि। खबरों के अनुसार टॉलीवुड में कई और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस है जो की कुछ सालों में बॉलीवुड में एंट्री ले सकती है। चलिए बताते है वे कौन सी अभिनेत्रियाँ हैं।

साई पल्लवी: Sai Pallavi

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sai Pallavi (@saipallavi.senthamarai) on

साई पल्लवी ने बहुत ही कम समय में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से टॉलीवुड में पहचान बनाई है। अब तक साईं पल्लवी ने कई तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा की फिल्मों की है। पहली फिल्म के बाद ही साई को 8 फिमेल बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिले थे। साउथ में साईं को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है।

नयनतारा: Nayantara

नयनतारा तमिल फिल्म जगत की थलईवा और लेडी सुपरस्टार मानी जाती है। साउथ में नयनतारा की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। उनका असली नाम डायना मरियम कुरियम है। अब तक नयनतारा कई तेलुगू, तमिल और मलयालम में हिट फिल्में दी है। बता दें कि प्रभु देवा से अफेयर होने के कारण नयनतारा विवादों में भी रह चुकी है।  

कीर्ति सुरेश: Keerthy Suresh

View this post on Instagram

❤️ #mahanati

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

कीर्ति सुरेश ने मलयालम फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। अब तक कीर्ति ने विजय, धनुष, राम पोथीनैनी जैसे कई फेमस एक्टर्स के साथ काम किया है।

रश्मिका मंदाना: Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना ने भी कम उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। अब तक रश्मिका कई तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी है।  

प्रनिथा सुभाष: Pranitha Subhash

View this post on Instagram

#pranithasubhash 😍 #filmyproduction

A post shared by Filmy Production (@filmyproduction) on

प्रनिथा की भी तमिल, तेलुगू, कन्नड़ भाषा में कई हिट फिल्में की है। प्रनिथा जल्द ही 2020 में बॉलीवुड फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी दिखाई देने वाली है।