अक्सर बॉलीवुड सलेब्स को अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए के ट्रोल होना पड़ता है और ये ट्रोलिंग सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है।  इन  सब लोगों को ट्रोलिंग का समाना भी करना पढता है। इस तरह की ट्रोलिंग एक्ट्रेस के कॉन्फिडेंस को कम कर देती है। इसी तरह की ट्रोलिंग का शिकार हुई टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो बॉडी शेमिंग से पीड़ित है।

बॉम्बे टाइम्स के खास इंटरव्यू में वाहबिज ने कहा, "कई सालों पहले हेल्थ से जुड़ी परेशानियों की वजह से मेरा वजन बढ़ा हुआ था। जब मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो मेकर्स मुझे वजन घटाने के लिए कहते थे। जब कभी मैं स्विमसूट पहनती तो मुझे कहा जाता कि मेरी जांघे हैवी हैं इसलिए मैं स्विमसूट ना पहनू।"

वाहजिब ने कहा, ''अगर आप मोटे होते हैं तो लोग आपको अलग अलग नामों से पुकारते हैं। जो कि आपका आत्मविश्वास को कम करता है। कई बार ऐसा हुआ जब मैं ऐसे कमेंट्स सुनकर परेशान हो जाती थी और अपना कॉन्फिडेंस खो देती थी।''

वाहजिब ने बताया कि "मैंने इस फैक्ट को मान लिया है कि हर कोई पतला नहीं हो सकता। लेकिन हर किसी महिला के पास लड़ने की ताकत नहीं होती। मुझे पता है फिट रहना जरूरी है, लेकिन कभी कभी आपका मेटाबोलिज्म वैसे रिएक्ट नहीं करता जैसा आप चाहते हैं। मैं रोजाना जिम करती हूं। मैं अपने आप से खुश हूँ।

दूसरी ओर वाहबिज ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी ज्यादा चर्चा में हैं। वे पति विवियन डिसेना से अलग हो गई हैं। अपने तलाक पर वाहबिज का कहना है कि वे और विवियन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। बता दे कि विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी की शादी 2013 में हुई थी और दोनों ने मिलकर 2016 में अलग होने का फैसला लिया है। एक समय यह दोनों कपल टीवी के मोस्ट लोविंग कपल हुआ करते थे।